पटना: राज्यसभा का टिकट कटने के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) को एक और बड़ा झटका लगा है. नीतीश सरकार (Nitish Government) ने उनसे पटना स्थित सरकारी बंगला भी छीन लिया है. यह बंगला अब बिहार के मुख्य सचिव संजय कुमार को अलॉट किया गया है. जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) इस बंगले में कई साल से रह रहे थे. यह बंगला जेडीयू के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी के नाम से आवंटित था, जिन्हें नया बंगला आवंटित कर दिया गया है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है, पर जेडीयू ने उन्हें दोबारा राज्यसभा का टिकट नहीं दिया और उनके बदले झारखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे खीरू महतो को राज्यसभा भेज दिया है. इसको लेकर अभी चर्चा हो ही रही थी कि अब नीतीश सरकार ने उनका पटना स्थिति सरकारी बंगला भी छिन लिया. आरसीपी सिंह पिछले करीब 10 सालों से यहां रह रहे थे. मगर अब उन्हें इसे खाली करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर रांची में जानलेवा हमला, हेमंत सरकार से उपद्रवियों के खिलाफ BJP ने की कार्रवाई की मांग
जेडीयू की ओर से नरेंद्र मोदी कैबिनेट में इकलौते मंत्री हैं RCP
उधर, राज्यसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे में वे अधिकतम 6 महीने तक ही केंद्रीय मंत्री रह सकते हैं. एनडीए गठबंधन में जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह ही नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. सात जुलाई को वे भी राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि आरसीपी के बाद केंद्र में जेडीयू का नेतृत्व कौन करेगा?
जानें कैसे शुरू हुआ RCP-नीतीश का विवाद
बता दें कि नीतीश और आरसीपी के बीच रिश्तों में कड़वाहट केंद्र के मंत्री पद को लेकर ही शुरू हुआ था. तब आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे खुद केंद्र में मंत्री बन गए. इसको लेकर नीतीश काफी नाराज हुए थे. नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रीमंडल में कुछ और मंत्री पद चाहते थे, पर बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हुई और अंत में आरसीपी को मंत्री बना दिया गया. बाद में नीतीश ने ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया और इसबार के राज्यसभा चुनाव में उनका पत्ता साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद बिहार में भी विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग