Shivraj Singh Chouhan: बेगूसराय में जो मक्का अनुसंधान केंद्र है वो वहीं रहेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को सदन में दी. केंद्रीय कृषि मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक मित्र ने बेगूसराय में जो मक्का अनुसंधान केंद्र है उसको लेकर कहा कि बदला जा रहा है. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि भ्रम फैलाने में तो कुछ नेता मास्टर हैं. मैं कहना चाहता हूं कि बेगूसराय में जो मक्का का अनुसंधान केंद्र है वो बेगूसराय बिहार में ही रहेगा. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाए थे सवाल


दरअसल बेगूसराय में जो मक्का अनुसंधान केंद्र है उसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 17 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, "आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, NDA और भाजपा को? भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र को नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है." 


तेजस्वी यादव ने अपने इस पोस्ट में एक पत्र को भी शेयर किया था जो 31 दिसंबर 2024 की तारीख का था. शिवराज सिंह चौहान के लेटर हेड पर बीवाई राघवेंद्र को संबोधित करते हुए यह पत्र लिखा गया था. बेगूसराय स्थित राष्ट्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक के शिवमोग्गा में शिफ्ट होने की चर्चा की गई थी. तेजस्वी के इस पोस्ट के बाद 18 मार्च को गिरिराज सिंह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी थी. लिखा था, "ये जो आज बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र पर अफवाह फैला रहे हैं, उसपे हमने 17 जनवरी को ही पहल कर दी थी. मेरे सांसद रहते ये भरोसा रखें कि ये कहीं नहीं जाएगा."






ललन सिंह ने भी तेजस्वी पर बोला हमला


शिवराज सिंह चौहान के बाद उधर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा, "हम पहले भी कहते रहे हैं कि तेजस्वी यादव जी अपने रात में सपना देखते हैं और सुबह में उसकी प्रतिक्रिया देते हैं. उसके बाद औंधे मुंह गिरते हैं. आज तो कृषि मंत्री ने घोषणा कर दी कि बेगूसराय में जो मक्के का अनुसंधान केंद्र है वो रहेगा वहीं रहेगा. कर्नाटक में अगर आवश्यकता होगी तो वहां नया खोलेंगे."


 यह भी पढ़ें- Kisan Credit Card: बिहार के किसान ध्यान दें! सरकार कर रही 0% पर KCC का लाभ देने की तैयारी, पढ़ें काम की खबर