Mansukh Mandaviya: पटना के मरीन ड्राइव पर साइकिल लेकर उतरे मनसुख मंडाविया, कहा- 'अक्सर इसी से जाता हूं दफ्तर'
Mansukh Mandaviya: खेल मंत्री मंडाविया महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी देने बिहार आए थे. इसी दौरान पटना में उन्होंने साइकिलिंग की और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी गए.
Mansukh Mandaviya News: बिहार दौरे पर आए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) पटना में काफी एक्टिव नजर आए. गुरुवार की सुबह पटना की सड़कों पर वो साइकिल लेकर उतर गए. उन्होंने 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. उनके साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरन भी मौजूद रहे. इसके बाद वो सीएम नीतीश ने मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे और महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई दी.
साइकिल से गए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से उनके निवास पर भेंट की।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 21, 2024
महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई। मुझे बताते हुए खुशी है की 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का आयोजन बिहार में किया जाएगा। pic.twitter.com/dNoHjVY24h
पटना की सड़कों पर खेल मंत्री के साथ कई साइकिलिस्ट भी मौजूद रहे. मनसुख मंडाविया ने बिहार के खेल विभाग को बताया कि वे सुबह बिहार के साइकिलिस्ट टीम के साथ साइकिल चलाएंगे, जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री ने पटना गेस्ट हाउस जहां वे ठहरे हैं, वहां से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु और फिर जेपी सेतु से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक साइकिल चलाई. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया. केंद्रीय खेल मंत्री ने पटना में 10 किलोमीटर साइकिलिंग की.
मनसुख मंडाविया ने बताया कि वो रोजाना साइकिल चलाते हैं और वे अक्सर साइकिल से ही अपने ऑफिस भी जाते हैं. दरअसल खेल मंत्री मंडाविया बुधवार को महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी देने बिहार आए थे. इसी दौरान गुरुवार को उन्होंने साइकिलिंग की और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी गए. इसके बाद बिहारके सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद बापू टावर में आयोजित 'बिहार में खेलों के विकास पर परिचर्चा' में हिस्सा लेंगे.
पटना की सड़को पर “FIT INDIA”
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 21, 2024
📍मरीन ड्राइव, पटना pic.twitter.com/kYPlvF7UQv
मनसुख मंडाविया ने किया ये ऐलान
मनसुख मंडाविया ने कहा कि बिहार में खेलों को बहुत महत्व दिया जा रहा है. मैंने घोषणा की है कि केंद्र सरकार के माध्यम से बिहार में 'खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट 2025' का आयोजन किया जाएगा. यहां देश भर के खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेंगे. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिले। उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से खेलों से जुड़ने का अनुरोध करता हूं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Air Pollution: खतरनाक जोन में पहुंचा बिहार का हाजीपुर, जानें किस शहर के लोगों को है राहत