Mansukh Mandaviya News: बिहार दौरे पर आए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) पटना में काफी एक्टिव नजर आए. गुरुवार की सुबह पटना की सड़कों पर वो साइकिल लेकर उतर गए. उन्होंने 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. उनके साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरन भी मौजूद रहे. इसके बाद वो सीएम नीतीश ने मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे और महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई दी. 


साइकिल से गए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स






पटना की सड़कों पर खेल मंत्री के साथ कई साइकिलिस्ट भी मौजूद रहे. मनसुख मंडाविया ने बिहार के खेल विभाग को बताया कि वे सुबह बिहार के साइकिलिस्ट टीम के साथ साइकिल चलाएंगे, जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री ने पटना गेस्ट हाउस जहां वे ठहरे हैं, वहां से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु और फिर जेपी सेतु से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक साइकिल चलाई. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया. केंद्रीय खेल मंत्री ने पटना में 10 किलोमीटर साइकिलिंग की. 


मनसुख मंडाविया ने बताया कि वो रोजाना साइकिल चलाते हैं और वे अक्सर साइकिल से ही अपने ऑफिस भी जाते हैं. दरअसल खेल मंत्री मंडाविया बुधवार को महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी देने बिहार आए थे. इसी दौरान गुरुवार को उन्होंने साइकिलिंग की और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी गए. इसके बाद बिहारके सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद बापू टावर में आयोजित 'बिहार में खेलों के विकास पर परिचर्चा' में हिस्सा लेंगे.






मनसुख मंडाविया ने किया ये ऐलान


मनसुख मंडाविया ने कहा कि बिहार में खेलों को बहुत महत्व दिया जा रहा है. मैंने घोषणा की है कि केंद्र सरकार के माध्यम से बिहार में 'खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट 2025' का आयोजन किया जाएगा. यहां देश भर के खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेंगे. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिले। उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से खेलों से जुड़ने का अनुरोध करता हूं.


ये भी पढ़ेंः Bihar Air Pollution: खतरनाक जोन में पहुंचा बिहार का हाजीपुर, जानें किस शहर के लोगों को है राहत