Bihar: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया आज बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है. भारत के खिलाड़ी अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं. खेल और खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करूंगा.
मनसुख मांडवीया स्पोर्ट्स को लेकर क्या कहा
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि स्पोर्ट्स सेक्टर में जिस तरह से बदलाव हो रहा है. ग्रास रूट से टैलेंट को आईडेंटिफाई करके नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर दिया जा रहा है. खिलाडियों को बेस्ट ट्रेनिंग दिलवा कर उन्हें स्पोर्ट सेंटर में आगे बढ़ाने के लिए ऑल टाइम अपॉर्चुनिटी सरकार की ओर से प्रोवाइड की जा रही है. मनसुख मांडवीया ने कहा कि खेल को बढ़ावा कैसे दिया गया, इसका उदाहरण हमारे खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि इसी तरह का आयोजन बिहार में आगे भी किया जाएगा. भारत की हॉकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से स्पोर्ट्स सेक्टर में बदलाव आ रहा है, उसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाता हो, तब देश स्पोर्ट्स सेक्टर में 1 से 5 के क्रम में होना चाहिए. इस प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
'खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग मिले इसका प्रयास जारी'
खेल को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा भारत का विकास हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. दुनिया में अच्छे अच्छे कोच हैं. अच्छे कोच को भारत में लाकर भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग मिले उसके लिए व्यवस्था की गई है. वहीं दो राज्यों में चुनाव और बीजेपी नेता विनोद तावडे के पैसे बांटने के सवाल पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः Bihar CM Nitish Kumar: नियुक्ति पत्र बांटेने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार- 'नियोजित शिक्षक जहां हैं वो...'