Giriraj Singh Got Angry: भारत को सबल और प्रबल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. इन योजनाओं में से एक योजना पीएम मित्र पार्क है. देश के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) बिहार से ही आते हैं, लेकिन आज तक बिहार को एक भी टेक्सटाइल पार्क नहीं मिला. हाल ही में इस योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सात जगहों को चुना है. यह जगह विभिन्न राज्यों में है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित तमिलनाडु को चुना गया है.
बिहार ने क्राइटेरिया पूरा नहीं किया- गिरिराज सिंह
इसी से जुड़े एक सवाल पर आज शनिवार को दिल्ली में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए. दरअसल एक चैनल के पत्रकार ने भारत के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से पूछा लिया कि आप बिहार से आते हैं, तो बिहार के लोग पूछ रहे हैं कि बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला? इस सवाल को सुनते ही गिरिराज सिंह हिचक गए और कहा कि जिन भी राज्यों को मिला है, उन्होंने सभी क्राइटेरिया को पूरा किया है, आगे और देखेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस सवाल से नाराज भी हो गए और उन्होंने कह दिया कि ऐसा ऐसा नेगेटिव प्रश्न क्यों करते हैं?
बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार देश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देगी. इस योजना के तहत परिधान के क्षेत्र में कपड़ों पर किए जाने वाले हर एक काम इन पार्कों में ही हो जाएगा. जिन राज्यों ने सभी क्राइटेरिया को पूरा किया है, उन राज्यों को में अब इन पार्कों का निर्माण होगा, लेकिन गिरिराज सिंह ने आश्वासन दिया है कि वो आगे बिहार के लिए भी इस टेक्सटाइल पार्क की योजना को पूरा कराएंगे. अभी ये संभव नहीं है.