छपरा: अभी शादियों का सीजन चल रहा है और अपने शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहता है, पर जब आपके बच्चे भी आपकी शादी में शामिल हो तो फिर क्या ही कहने. ऐसी ही एक अनोखी शादी बिहार के सारण जिले में देखने को मिली है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. दरअसल, 70 साल के एक बुजुर्ग बग्गी पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लाने ससुराल पहुंच गए. इस दौरान उनकी बारात भी निकाली गई, जिसमें उनके आठ बच्चे बाराती बने थे और डीजे की धुन पर जमकर डांस करते देखे गए. शादी के इस जश्न में पूरा परिवार और गांव के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान बुजुर्ग दंपत्ति काफी खुश नजर आ रहे थे.


बता दें कि सारण जिले के मांझी थाने क्षेत्र के नचाप निवासी 70 वर्षीय राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले पांच मई की हुई थी. बताया जाता है इस शादी के बाद पत्नी का दोंगा (गौना) नहीं हुआ था. दोंगा वह रस्म है जिसमें पत्नी अपने मायका से अपने पति के घर दूसरी बार जाती है. इस रस्म को राजकुमार सिंह के सात बेटियां और बेटे ने यादगार बना दिया.

बच्चों ने 15 अप्रैल को मां को भेज दिया था उनके मयके


राजकुमार के बच्चों ने अपनी मां शारदा देवी को 15 अप्रैल को उनके मयके आमडाढ़ी भेज दिया था. साथ ही पांच मई को दोंगा की तारीख भी तय कर दी. फिर गाजे बाजे के साथ पिता राजकुमार को बग्गी पर बैठाकर उनके ससुराल ले गए. बारात निकाली गई जिसमें बच्चे सहित कई रिश्तेदार शामिल हुए. दूल्हा बने राजकुमार बारात लेकर मांझी थाने के नचाप गांव से एकमा थाने के आमडाढ़ी गांव पहुंचे.


ये भी पढ़ें- Bihar में Litchi के लिए बारिश बनी 'संजीवनी', भीषण गर्मी की वजह से पहुंच रहा था नुकसान


शादी के बाद कभी नहीं गए थे ससुराल 


आमदाढ़ी गांव में जब बारात निकली तो लोग देख लोग दंग रह गए. बुजुर्ग दूल्हा सहबाला के साथ रथ पर सवार था. बारात को राजसी अंदाज में निकाला गया था. दूल्हा बने राजकुमार ने बताया कि 42 साल पहले उनकी शादी में एकमा थाने के आमडाढ़ी गांव में हुई थी. शादी के बाद वह कभी अपने ससुराल नहीं गए थे और न कभी दोंगा ही हुआ.

बच्चों के सामने झुके बुजुर्ग


राजकुमार सिंह अपने गांव नचाप में ही आटा चक्की चलाते हैं और बहुत संघर्ष के बाद सात बेटियों और बेटे की परवरिश की है. उनका बेटा इंजीनियर है और बेटियां पुलिस और सेना में हैं. 70 साल के बुजुर्ग दूल्हे ने बताया कि परिवार और बच्चों के सामने उन्हें झुकना पड़ा और दूल्हा बनकर ये सारी रस्म पूरी करनी पड़ी.


ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द