बेतिया: जिले के सरिसवा मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव के पास की है. पुलिस मौत का कारण फिलहाल सड़क दुर्घटना मान रही है. वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह रतनमाला गांव के बाहर सुनसान जगह पर सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव राहगीरों ने देखा. उसका सिर कुचला हुआ था और सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मझौलिया थाने की पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कभी सिलेंडर तो कभी एंबुलेंस से तस्करी, अब आया नया तरीका, टीवी के अंदर से मिली दारू की बोतलें
अब तक नहीं हुई है मृतक की पहचान
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन हत्या के भी एंगल से जांच की जा रही है. जब तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो जाती है तब तक यह बता पाना मुश्किल है कि यह हत्या है या फिर सड़क दुर्घटना.
हत्या कर रात में शव फेंकने की आशंका
इधर, ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि सुनसान जगह पर खून से लथपथ शव पड़ा था. उसका सिर भी बुरी तरह से कुचला गया था. लोगों को शक है कि कोई हत्या कर रात में शव को यहां फेंक गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: शादी के घर में बज रही थी शहनाई, तभी बदमाशों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, घर छोड़कर भागा पीड़ित परिवार