Unnao Road Accident News: उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में बुधवार (10 जुलाई) की सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 'नमस्ते बिहार' नाम की डबल डेकर बस शिवहर से दिल्ली जा रही थी. बस ने दूध के कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. अब इस हादसे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री ने आंखों देखा हाल बताया है.


रौशन नाम की महिला यात्री ने कहा कि जब हादसा हुआ तो हम लोग सोए हुए थे. अचानक आंधी-तूफान की तरह आवाज आई. फिर जल्दी-जल्दी हमने अपनी लड़की को उठाया, फिर भागे. लोग चिल्ला रहे थे. महिला ने कहा कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं. मजदूर लोग हैं. कमाने-खाने के लिए यहां (दिल्ली) रहते हैं. पति बेलदारी करने जाते हैं. मैं धागा कटिंग का काम करती हूं. 






'किसी का पैर टूट गया... किसी का हाथ'


महिला यात्री ने आगे कहा, "बस में मेरे परिवार का कोई और नहीं था. मैं और मेरी बेटी थी. हादसे में किसी का पैर टूट गया है, किसी का हाथ टूट गया है. कई लोग मरे हैं. इस बस का जो मालिक है उसकी कई गाड़ियां चलती हैं. कई अच्छे बस भी हैं, लेकिन ये खटारा था. उस वक्त तो नहीं पता था कि हम लोग जाकर इस तरह से फंस जाएंगे."


सुरक्षित बचे लोगों को भेजा गया दिल्ली


इस सड़क हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग बिहार के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. कई लोग शिवहर तो कई लोग मोतिहारी के हैं. हालांकि धीरे-धीरे सबकी पहचान की जा रही है. हादसे में सुरक्षित बचे लोगों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया. जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है उसका नंबर UP95 T 4720 है. बस यूपी से रजिस्टर्ड है. 


इस घटना को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दुख जताया है. एक्स पर लिखा, "यूपी के उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap: मनीष कश्यप फिर लगा रहे थाने का चक्कर, फेसबुक अकाउंट और पेज हैक, मांगे गए इतने रुपये