Bihar News: यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर बुधवार (10 जुलाई) की सुबह हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें मोतिहारी के एक ही परिवार के रहने वाले छह लोग भी शामिल हैं. मरने वाले ये सभी छह लोग मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोर बारा गांव के रहने वाले थे. गांव में जैसे ही मौत की खबर आई तो हड़कंप मच गया. ये सभी लोग दिल्ली जा रहे थे.


बकरीद में आए थे घर, रास्ते में हुई घटना


मरने वाले छह लोगों में दो भाई और दोनों की पत्नी हैं. एक भाई के एक बेटे और बेटी की भी मौत हुई है. ये सभी लोग दिल्ली में ही रहते थे. बकरीद में घर आए थे. इसके बाद रोजी-रोटी के लिए दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह बड़ी घटना हो गई. ये सभी लोग कई वर्षों से नर्सरी के कारोबार से जुड़े थे.


मरने वालों में ये सभी छह लोग हैं शामिल


घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मरने वालों की पहचान अशफाक आलम (42 से 45 साल), पत्नी मुनचुन खातून (उम्र करीब 38 साल), इनके दो बच्चे गुलनाज खातून (करीब 13 साल) और सोहैल (करीब 3 साल) की मौत हो गई है. इसके अलावा अशफाक के भाई मोहम्मद इलियास (35 साल) और उसकी पत्नी कमरुन निशा (30) की मौत हुई है.


इस मामले में इजोर बारा निवासी मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि वह सुबह नमाज अदा करके आ रहे थे. इस दौरान उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. घटना के शिकार एक शख्स ने फोन कर अपनी पत्नी से कहा कि मुझे बचाओ. बस दुर्घटना में मेरा दोनों पैर कट गया है, तब पता चला कि हादसा गंभीर है.


उधर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना पर दुख जताया. कहा कि घायलों को सरकार समुचित इलाज कराए. 


यह भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसा: 'अचानक आंधी-तूफान...', बिहार की महिला यात्री ने बताया आंखों देखा हाल