भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादी के नाम पर यूपी का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित शख्स का नाम अमित है जो शादी करने के लिए बिहार के भागलपुर आया था. आरोप है कि दुल्हन और उसके परिजन अमित से 62 हजार रुपये ठग कर फरार हो गए. वहीं एक महिला को अमित ने पकड़ लिया जिसे कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया. यह पूरी घटना गुरुवार (13 अप्रैल) रात की है. थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.


अब समझें पूरा मामला


शादी करने के लिए भागलपुर पहुंचा शख्स यूपी के बदायूं दातागंज तहसील का रहने वाला अमित है. अमित की पहली पत्नी का देहांत हो चुका है. इसके बाद उसने फेसबुक पर कहलगांव की एक लड़की की फोटो देखी और बातचीत करने लगा. लड़की ने व्हाट्सएप पर भी अपनी फोटो भेजी और अमित को भागलपुर बुलाया. गुरुवार (13 अप्रैल) को जब अमित भागलपुर पहुंचा तो होटल में लड़की के साथ उसकी शादी हो गई. इसके बाद से खेल शुरू हुआ.


बताया गया कि शादी के बाद लड़की के साथ उसके परिजन भी आए और सभी स्टेशन के सामने पार्क में बैठ गए. इसके बाद दूल्हे को लड़की का चप्पल लाने के लिए भेज दिया. इसी बीच दुल्हन अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गई. वहीं लड़की के साथ आई कहलगांव की सुनीता देवी को दूल्हे ने पकड़ लिया. उसे कोतवाली थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस की गिरफ्त में आई महिला ने कहा कि वह लड़की को नहीं जानती है जबकि ठगी का शिकार हुए दूल्हे ने कहा कि यह महिला भी ठगने वाली दुल्हन के साथ पहुंची थी. इस मामले में कोतवाली थानेदार जेपी यादव ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. लड़का यूपी नहीं गया है. उसका कहना है कि यूपी से परिजन के आने के बाद साथ जाएगा. शुक्रवार शाम तक दूल्हा थाने में ही था.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'पुलिस से की शिकायत तो बुरा होगा अंजाम', बांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति को मिली धमकी