पटनाः उत्तर प्रदेश (यूपी) के बाराबंकी में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में कुल 19 यात्रियों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाराबंकी (यूपी) में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता और घायलों के समुचित इलाज और उन्हें बिहार लाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.
दरअसल, मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस घटना से सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे. बस रास्ते में अचानक खराब हो गई थी. सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पीएम मोदी ने भी किया मुआवजे का एलान
यूपी के बाराबंकी जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान भी किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार की सहायदा राशि दी जाएगी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने भी जताया दुख
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं. योगी ने कहा कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने फिर किया UPA पर हमला, कहा- लूटने वाले बचेंगे नहीं
Bihar Corona Update: बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 500 से कम, पटना में 3 तो सहरसा में 11 नए मामले