CM Yogi Adityanath: गिरिराज सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे सीएम योगी, कांग्रेस और RJD को बताया 'राम-द्रोही'
Giriraj Singh Election Campaign: बिहार में बेगूसराय सीट की खूब चर्चा है. वहीं, इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे.
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बेगूसराय पहुंचे थे. बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में उन्होंने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है और दूसरी तरफ बिहार में लालू प्रसाद यादव फिर से लालटेन युग लाना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद को राम-द्रोही बताते हुए कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच बन चुका है और रामद्रोहियों के भीतर पाकिस्तान प्रेम उमड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन देश के विभाजन की नींव तैयार कर रहा है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर इनकी जमानत जब्त करानी चाहिए.
सीएम योगी का विपक्ष पर हमला
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता से पूछा कि क्या वे नये भारत का नया बिहार बनते देखना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों की सरकार के वक्त जब देश में आतंकी घटनाएं होती थीं तब बहाना बनाया जाता था कि ये घटनाएं सीमा पार से हो रही हैं. आज अगर जोर से कहीं पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है. जब मजबूत सरकार होती है तो दुश्मन औकात में रहते हैं, मगर 'मजबूर सरकार' में आतंकवाद सिर चढ़कर बोलता है.
बाढ़ की समस्या पर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एनडीए सरकार में निरंतर कार्य हुए हैं. उत्तर प्रदेश ने तय कर लिया है कि वहां की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे. इस चुनाव में एक तरफ रामभक्त 'सबका साथ सबका विकास' के लिए काम कर रहे हैं जबकि रामद्रोहियों में पाकिस्तान प्रेम जग रहा है, ये लोग माफिया के मरने पर मातम मनाते हैं और रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की धरती को मां गंगा और साहित्य के रूप में देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है.
बेगूसराय में 13 मई को है चुनाव
आगे बीजेपी नेता ने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश में हैं. योगी ने कहा कि देश को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा, क्योंकि कांग्रेस और राजद का गठबंधन भारत के विभाजन की नींव तैयार कर रहा है. लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि सभी मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण मिलना चाहिए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बेगूसराय में मतदान है. यहां भाजपा के गिरिराज सिंह का मुकाबला महागठबंधन का प्रत्याशी अवधेश राय से है.
ये भी पढे़ं: Bihar Election 2024: 'उनके पूरे परिवार...', बीजेपी नेताओं पर तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी