UP Election News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने मंगलवार को यूपी के अंबेडकर नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे बीजेपी पर जमकर बरसे. मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी ने हमेशा बीजेपी को समर्थन दिया ताकि बीजेपी निषाद समाज के अच्छे दिन लाए लेकिन निषाद समाज के समर्थन से वे सत्ता पर काबिज हुए और फिर अपने सारे वायदे भूल गए.
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे संविधान में जो निषाद समाज के लिए आरक्षण दिया गया था, उसे भी उत्तरप्रदेश में लागू नहीं किया गया. इस सरकार ने निषाद समाज को अंधेरे में ढकेल दिया. मुकेश सहनी अंबेडकर नगर जनपद के आलापुर विधानसभा स्थित जहांगीरगंज में वीआईपी की प्रत्याशी एडवोकेट प्रेमलता भारती के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों की होगी ज्वाइनिंग, NIC की वेबसाइट पर देखें डिटेल्स
निषाद समाज दूसरे को राजा नहीं बनाएगा
अपने समाज को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार अच्छे दिन के झांसे में निषाद समाज नहीं आने वाला है. इस बार निषाद समाज दूसरे को राजा नहीं बनाएगा, बल्कि खुद अपने समाज के लोगों के लिए वोट करेगा. हर निषाद समाज के बेटे को "सन ऑफ मल्लाह" बनना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड, बंगाल और दिल्ली में जब राज्य सरकार निषाद समाज को आरक्षण दे रही है तो उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. आखिर क्यों उत्तर प्रदेश की सरकार में गरीबों, दलितों, पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी जनता के पैसों से अपना खजाना भर रही है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद समाज अपनी वोट की ताकत से सत्ता पर काबिज लोगों को सबक सिखाएगा. आलापुर विधानसभा में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही देती है कि उत्तर प्रदेश की जनता अपने हक अधिकार की रक्षा के लिए इस बार प्रदेश में नाव छाप पर बटन दबाएगी और निषाद आरक्षण भी लेकर रहेगी.
यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: MBBS की तैयारी कर रहे सिवान के कई लड़के-लड़कियां यूक्रेन में फंसे, पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार