UP Election: निषाद समाज को यूपी में डरा रही BJP? VIP सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी लेंगे 'बदला'
मुकेश सहनी यूपी में खड्डा के प्रत्याशी ओम प्रकाश निषाद और जंगीपुर से प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. कहा कि यह अधिकार लेने की लड़ाई है.
UP Election News: बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) यूपी चुनाव में पूरे दमखम के साथ लड़ रहे हैं. लगातार वे चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को भी उन्होंने खड्डा के प्रत्याशी ओम प्रकाश निषाद और जंगीपुर से प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप भी लगाया. कहा कि आज समय आ गया है कि जिन्होंने हमें अपने अधिकार से वंचित रखा है, उनसे बदला लिया जाए.
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी के लोग निषाद समाज को डराते आए हैं. धमकी देते हैं कि वोट नहीं दिया तो घरों पर बुलडोजर चलवा देंगे. घर से निकलना मुश्किल कर देंगे, लेकिन इस बार बीजेपी को निषाद समाज मुंह तोड़ जवाब देगा. निषाद समाज का एक भी वोट बीजेपी को नहीं मिलेगा. यह चुनाव केवल राजनीतिक लड़ाई ही नहीं बल्कि अधिकार लेने की लड़ाई है.
‘मल्लाह जाति को गौरव दिलाने वाला चुनाव’
आज हमलोगों के कारण ही कोई भी राजनीतिक दल राज्य या केंद्र की सत्ता पर बैठता है, लेकिन सत्ता में पहुंचते ही वह हमें भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में इस चुनाव में हम ऐसे लोगों को सत्ता तक पहुंचाएं जो हमारे हक और अधिकार को दे सके. यूपी का यह चुनाव मल्लाह जाति को गौरव दिलाने वाला चुनाव है.
खड्डा में निषाद के लोगों के बीच हुंकार भरते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी के डराने धमकाने से निषाद समाज कमजोर नहीं पड़ेगा, बीजेपी के सामने पार्टी नहीं झुकेगी. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब भी हम अपना अधिकार नहीं ले सके तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Employment News: इंटर पास हैं और नहीं है नौकरी तो घबराएं नहीं, ऐसे युवाओं को बिहार सरकार दे रही है पांच लाख