पटनाः यूपी में अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने इसकी घोषणा की और 26 सीटों की पहली सूची जारी करते हुए इसका ऐलान भी कर दिया जहां से वो अपना उम्मीदवार उतारेंगे. उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ध्यान देने वाली जो बात है वो ये है कि बीजेपी (BJP) ने अंत अंत तक अपना निर्णय नहीं दिया इसलिए अब जेडीयू (JDU) अकेले चुनाव लड़ेगी. ललन सिंह ने दिल्ली से लेकर पटना तक सारा ठीकरा आरसीपी सिंह पर फोड़ा.
ललन सिंह ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में जो बातें कहीं वही पटना में भी बोले. दिल्ली में जब पत्रकारों ने पूछा कि यूपी में बीजेपी से गठबंधन नहीं होने के कारण आप अपसेट हैं? तो उन्होंने गुस्से में कहा हम अपसेट क्यों रहेंगे? गठबंधन को लेकर मेरी बात बीजेपी से नहीं हो रही थी. जेडीयू के मंत्री हैं आरसीपी सिंह वह दो-तीन महीना पहले से ही कह रहे थे कि बीजेपी से बात हो रही है. बीजेपी से सीटों का तालमेल होगा, हम उसी भरोसे रह गए. ऐसा नहीं तो हम यूपी के चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरते. अभी हम 50-60 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन पहले पता होता तो 100 सीटों पर चुनाव लड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शराबबंदी कानून पर समीक्षा की बात करने वालों को विजय चौधरी का करारा जवाब, दो लाइन में ही दे दिया उत्तर
कई राज्यों में हमने अकेले लड़ा है चुनाव: ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि अभी हम जितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे वह पूरी मजबूती से लड़ेंगे और अच्छी सीट जीतेंगे. वहीं, शनिवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे ललन सिंह ने पत्रकारों को यही कहा कि बीजेपी से उनकी बात नहीं हो रही थी. आरसीपी सिंह की बात हो रही थी. इससे पहले भी हम कई राज्यों में अकेले चुनाव लड़े हैं और जीते भी हैं.