पटनाः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में आखिरी चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दावा किया कि आखिरी चरण के भी ज्यादातर सीटों पर बीजेपी (BJP) की जीत होगी. यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शासनकाल में यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई. पहले जंगल राज था. यूपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को मायावती (Mayawati) की जरूरत नहीं पड़ेगी.


नितिन नवीन ने कहा कि गरीबों को पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के तहत मुफ्त अनाज दिया गया. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में यूपी का प्रदर्शन अच्छा रहा. बड़ी सड़कें और पुल बनाए गए. युवाओं को रोजगार दिया गया. हर क्षेत्र में विकास हुआ, इसलिए यूपी की जनता का आशीर्वाद फिर बीजेपी को मिलेगा. 10 मार्च को नतीजे आयेंगे व विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ होगा. 


यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार कांग्रेस में हो सकता है फेरबदल! शकील अहमद खान का आया बड़ा बयान, कहा- पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी


बाबा जी का घर गोरखपुर है: नितिन नवीन
यूपी में सरकार बनाने को मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वहां बीजेपी को बीएसपी प्रमुख मायावती के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी. नितिन नवीन ने कहा- "मायावती एनडीए में रह चुकी हैं  लेकिन उनकी जरूरत बीजेपी को अब नहीं है. एक बड़े बहुमत के साथ यूपी में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी. सपा अध्यक्ष यह कह रहे हैं कि बीजेपी हारेगी और बाबा जी गोरखपुर वापस हमेशा के लिए चले जाएंगे, तो उनसे कहना चाहता हूं कि बाबा जी का घर गोरखपुर है इसलिए वहां वह तो जाते रहेंगे लेकिन बतौर मुख्यमंत्री." बता दें यूपी विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के लिये वोटिंग जारी है. 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: पप्पू यादव ने कांग्रेस के सामने फैलाया हाथ, MLC के लिए पांच सीटें मांगी, कहा- मिला तो ठीक नहीं तो...