![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: 'राम राज्य' और 'मन की बात' से PM मोदी पर निशाना, पढ़ें बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने क्या कहा
UP Election Update: मुकेश सहनी यूपी के गोरखपुर में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और एक जगह चुनावी सभा को संबोधित भी किया.
![UP Election 2022: 'राम राज्य' और 'मन की बात' से PM मोदी पर निशाना, पढ़ें बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने क्या कहा UP Election 2022: PM Modi targeted on Ram Rajya and Mann Ki Baat, read what Bihar Minister Mukesh Sahni said ann UP Election 2022: 'राम राज्य' और 'मन की बात' से PM मोदी पर निशाना, पढ़ें बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/7422ecaeab99daa9e59a507eaac10081_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election News: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) यूपी चुनाव को लेकर लगातार अलग-अलग जगहों पर वे सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सभा के दौरान अपनी बातों से पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा. कहा कि राम राज्य की बात करने वाले ’अपने मन की बात’ में मल्लाहों के कल्याण की बात अब तक नहीं की. आज मल्लाह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
मुकेश सहनी सोमवार को यूपी के गोरखपुर जनपद के सहजनवा विधानसभा के प्रत्याशी मनोज निषाद के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे. मुकेश सहनी ने इसके बाद धनघटा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अमृत कनौजिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के पूर्व मल्लाह के कल्याण की बात करने वाले भी अब मल्लाह के कल्याण की बात नहीं कर रहे.
‘हिसाब करने का मन बना चुकी जनता’
श्री राम का नाम लेते हुए सहनी ने कहा- “त्रेता युग में भगवान श्री राम ने भी नौका से नदी पार करने के बाद निषाद को नहीं भूले थे, गले लगाया था, लेकिन आज मन की बात करने वाले सत्ता पाने के बाद निषाद के कल्याण की बात तक नहीं करते. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले किसी तरह सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन यूपी की जनता इस चुनाव में हिसाब करने का मन बना चुकी है.”
मतदाताओं से बीजेपी को हराने की अपील करते हुए वीआईपी प्रमुख ने कहा अब निषाद समाज के लोगों को हिसाब लेने का समय आ गया है. सहनी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और निषादों की भलाई करने वाली सरकार को सत्तारूढ़ करें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार को दिखाया आईना! गया में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर लिया संज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)