पटना: बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बुधवार को गोरखपुर में कहा कि उनकी पार्टी (VIP) को जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. यूपी में चुनावी (UP Election) सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. कहा कि कुछ लोग पार्टी नहीं, दुकान चलाते हैं. भारतीय जनता पार्टी हमसे (VIP) डर गई है.
सहनी ने कहा कि यूपी में जब भी हमारी रैली दो बजे होती है, तो हमें अनुमति डेढ़ बजे दी जाती है. यह डर को दर्शाता है. 104 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया था लेकिन बीजेपी ने हमारे 50 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करा दिया. हमें ऐसे कारण दिए गए जिसका कोई मतलब नहीं है. यूपी में जिस-जिस विधानसभा सीट पर हमारे प्रत्याशी हैं, वहां हमारे समाज में जागरूकता आई है. जो जागरूकता बिहार में देखने को मिली थी, वही जागरूकता यहां भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के मन में क्या है? पढ़ लें CM की ये प्रतिक्रिया
54 सीटों पर लड़ रहे मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी के बेहद प्रयास के बाद भी अभी 54 सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें हमारे उम्मीदवारों का वोट प्रतिशत बेहद अच्छा होगा और यह बीजेपी की हार में सबसे बड़ा योगदान होगा. सहनी ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां मछुआरे के लिए मछली मारना भी आसान नहीं है, क्योंकि इसके नाम पर लाखों की वसूली हो रही है, जबकि बिहार में ऐसा नहीं है. बिहार में निषाद समाज के लिए हम मजबूती से काम कर रहे हैं और अनुदान जैसी व्यवस्था कर रहे हैं. गंगा में बिहार में फिशिंग फ्री है, लेकिन यहां नहीं.
यूपी में आरक्षण दिलाना प्राथमिकता
यूपी में निषाद समाज को आरक्षण दिलाना हमारी प्राथमिकता है. यही हमारी लड़ाई है और इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन चला. अखिलेश निषाद जैसे लोग शहीद हुए. कुछ लोग नेता बने, लेकिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को छोड़ कर बीजेपी से जा मिले. हमारा मकसद 2024 से पहले बिहार, यूपी और झारखंड में अपने समाज के लिए आरक्षण हासिल करना है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी को अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में निषाद आरक्षण की लड़ाई में किसी के साथ समझौता नहीं करने वाली.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला