बिहारः UP के पूर्व CM कल्याण सिंह के निधन पर शोक की लहर, नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने जताया शोक
नीतीश ने कहा कि देश की राजनीति में कल्याण सिंह का बहुमूल्य योगदान रहा है. परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में उन्हें धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
पटनाः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर बिहार में भी शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कल्याण सिंह एक प्रख्यात राजनेता थे. वे दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद को भी सुशोभित किया था.
नीतीश ने आगे कहा कि देश की राजनीति में कल्याण सिंह का बहुमूल्य योगदान रहा है. कल्याण सिंह के साथ उनका आत्मीय संबंध था और उनसे दिल्ली यात्रा के क्रम में प्राय: मुलाकात हो जाती थी. उनके निधन से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति व उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
फागू चौहान और तेजस्वी यादव ने भी व्यक्त किया शोक
वहीं, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है. फागू चौहान ने शोक संदेश में कहा है कि कल्याण सिंह एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”
यह भी पढ़ें-
Caste Based Census: 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे CM नीतीश कुमार, आज रात जाएंगे दिल्ली