Neha Singh Rathore : यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. वहीं इसी बीच एक गाना यूपी में काफी धमाल मचा रहा है. जोकि सिंगर नेहा सिंह राठौर ने गाया है. नेहा का गाना 'यूपी में का बा' इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ लोगों की जुबान पर भी छाया हुआ है. नेहा सिंह की मानें तो उनका ये गाना रवि किशन के गाने 'यूपी में सब बा' का जवाब है. आइए आपको बताते है कि कौन हैं नेहा सिंह राठौर.....


बिहार की रहने वाली है नेहा


नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली है. 'यूपी में का बा' से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया गया था. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. नेहा भी सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बता दें कि उन्हें करीब 3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं.



कानपुर से की है नेहा ने पढ़ाई


नेहा सिंह राठौर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय से ली हैं. इसके बाद उन्होंने बीएससी में ग्रेजुएशन भी किया. नेहा सिंह राठौर ने अफने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और बहुत कम वक्त में उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनका पहला हिट गाना "रोजगर देब का करबा नाटक" है.  


शादीशुदा है नेहा सिंह राठौर


आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर की शादी हो चुकी हैं और उनके पति का नाम हिमांशु सिंह है. नेहा को सिंगिंग में काफी रूचि है और इसी के चलते वो खुद ही सामाजिक मुद्दों पर गाने लिखती है और उन्हें गाती हैं.यही वजह है कि फेसबुक, ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक उनके गाने खूब शेयर किए जाते हैं और वायरल होते हैं.


ये भी पढ़ें-


BMC Budget 2022: कल पेश होगा बीएमसी का बजट, मुंबई मेयर बोलीं 'शिवसेना नहीं सुनाएगी जुमले'


UP Election 2022: क्या टिकट कटने के बाद BJP छोड़ देंगी स्वाति सिंह? मंत्री ने खुद दिया जवाब