Bihar News: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बिहार में गिरफ्तार, अंगद राय पर दर्ज हैं कई मामले
Crime News: अंगद राय पर गाजीपुर जिले में लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं. उसे बिहार में दो बोतल शराब और दो बोतल बीयर के साथ पकड़ा गया है. कहा जा रहा है कि यह उसकी सोची समझी चाल है.

कैमूर: पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शार्प शूटर अंगद राय (Angad Rai) को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार की रात कैमूर के दुर्गावती थाना की पुलिस ने दो बोतल शराब और दो बोतल बीयर के साथ पकड़ा है. अंगद राय पर गाजीपुर जिले में लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार का 25000 हजार रुपये का इनाम भी है. बुधवार (15 मार्च) को पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.
बताया जाता है कि अंगद राय पर यूपी के गाजीपुर में गवाहों को धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले में वहां की पुलिस को तलाश थी. अंगद राय ने गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के निवासी पप्पू उर्फ महंत गिरी को गवाही न देने धमकी दी थी. गवाही 14 मार्च 2023 को होनी थी. गाजीपुर जिले में ही मामाला दर्ज हुआ था. गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी को लेकर महंत गिरि ने गाजीपुर एसपी से गुहार लगाई थी.
अंगद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दुर्गावती थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अंगद राय को एक्साइज कोर्ट के न्यायाधीश एसके चौबे की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में एसपी हृदय कांत ने कहा कि यह वही अंगद राय है या नहीं ये यूपी पुलिस ही बता पाएगी.
क्या सोची समझी चाल?
इधर इस मामले में ऐसी चर्चा है कि यह अंगद राय की सोची समझी चाल है. गाजीपुर एसपी के आश्वासन पर गाजीपुर जिले की पुलिस की दबिश अंगद राय पर बढ़ने लगी तो उत्तर प्रदेश छोड़कर फरार हो गया. जिस तरह से यूपी में अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और एनकाउंटर तक हो जा रहा है ऐसे में यह हो सकता है कि अंगद राय जान बूझकर छोटे मामले में बिहार में आकर पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- Motihari News: AK-47 के साथ कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार के साथ पहुंचा था गांव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

