Bihar News: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार बिहार से जुड़े, भागलपुर से गिरफ्तार हुआ मकसूद अंसारी
Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या मंदिर पर बमबारी की धमकी के सिलसिले में भागलपुर से मोहम्मद मकसूद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मकसूद ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे.
![Bihar News: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार बिहार से जुड़े, भागलपुर से गिरफ्तार हुआ मकसूद अंसारी UP police arrested Mohammad Ansari from Bhagalpur in case of threatening to blow up Ayodhya temple ann Bihar News: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार बिहार से जुड़े, भागलपुर से गिरफ्तार हुआ मकसूद अंसारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/85e1606e7cbd9b7cded9d124f9b0b76e1726297051951624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का कनेक्शन भागलपुर से भी जुड़ गया है. इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से आमिर के सहयोगी मोहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से पुलिस टीम चार मोबाइल भी बरामद किया है जिसमें उसकी तरफ से फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी. यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी मारने की धमकी दी थी. बरामद मोबाइल से आमिर से जुड़ी जानकारी और अयोध्या धाम मंदिर को उड़ाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. वहीं, शुक्रवार की देर रात यूपी पुलिस आरोपी को उत्तर प्रदेश लेकर चली गई.
भागलपुर की पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या से आई पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में मकसूद को बांका जिले के अमरपुर सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है, लेकिन अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम के अधिकारियों का दावा है कि मकसूद को बड़ी खंजरपुर के मस्जिद गली वाले उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहयोग के लिए लगाया गया तब उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली. पुलिस टीम बरारी थाने की पुलिस के सहयोग से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने का प्रयास करती रही, लेकिन फिलहाल स्वास्थ्य जांच कराते हुए उसे वहां के न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है.
कई चौंकाने वाली मिली जानकारी
अयोध्या से आई पुलिस टीम मकसूद अंसारी लेकर देर रात अयोध्या के लिए रवाना हो गई है. मकसूद आमिर से कई बार बात कर चुका है. तकनीकी जांच में इसके साक्ष्य मिले हैं. बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी मरहूम हाजी जौहर अंसारी के पुत्र मकसूद जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े आमिर के संपर्क में था उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था. साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है. संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
यूपी एसटीएफ भी पहुंची थी साथ
यूपी से एसटीएफ की टीम भी सादे लिबास में इनोवा गाड़ी से पहुंची थी जो वहां से आई स्पेशल टीम के साथ ही थी फिर मकसूद को लेकर रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीवान में तालिबानी सजा, गांजा चोरी के आरोप में काट दी गई युवक की चार उंगली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)