Neha Singh Rathore News: लोक कलाकार सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्होंने मंगलवार की शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस दिया है जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है. इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के वक्त 'यूपी में का बा' (UP Mein Ka Ba) गाना काफी सुर्खियों में रहा था.


किस मामले में दिया गया नोटिस?


दरअसल यह मामला गाना से जुड़ा हुआ है. नेहा सिंह अपने गानों को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में तंज कसा होता है. कभी रोजगार के लिए गा चुकी हैं तो कभी कई और अन्य मुद्दों पर उन्होंने गीत गाए हैं. लोगों को उनके गीत खूब पसंद आते हैं. हाल ही में एक गाना उनका आया है जो 'यूपी में का बा सीजन 2' है. इसी गाने से मामला जुड़ा है. नोटिस में लिखा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है.


नेहा सिंह राठौर से पूछे गए सात सवाल


1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.


2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.


3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.  


4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.


5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.


6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.


7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.


वहीं इस नोटिस के अंत में लिखा गया है कि आपके (नेहा सिंह राठौर) इस गीत के कारण समाज को वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. अतः आपसे उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है. उक्त नोटिस की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.


बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं. हाल ही में वो अपने घर भी आईं थीं. उनकी शादी यूपी में हुई है. 


यह भी पढ़ें- Bhojpuri Holi Song 2023: पवन सिंह के साथ ट्रेंड कर रहे खेसारी लाल, होली से पहले कल्लू-नीलकमल के गाने की भी धूम