मधुबनी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिहार के मजदूर की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना बीते गुरुवार की रात की है. मृतक संतोष यादव (35 वर्ष) मधुबनी के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के बौरहा गांव का रहने वाला था. घटना के बाद परिजन बदहवास हो चुके हैं.


परिजनों ने बताया कि संतोष गाजियाबाद के दिलामोर थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल गैस एजेंसी के एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था. ठेकेदार द्वारा उससे गैस सिलेंडरों की लोडिंग और अनलोडिंग करवाई जाती थी. पहले भी वह उसी ठेकेदार के यहां राजस्थान के जयपुर में काम करता था.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बंगाल के 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार की 'पकी चाय'! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये 'मेरियो रैपर'


परिजनों का कहना है कि तीन महीने से उसे ठेकेदार ने गाजियाबाद में काम पर लगा दिया था. ठेकेदार ने उसे कई महीने से भुगतान नहीं किया था. बहुत कहने पर गुरुवार की शाम आधा बकाया दिया. दो-तीन दिन पहले कर्ज के तकादे के चलते घर वालों ने उससे रुपये भेजने को कहा था. वह अगले दिन बैंक के माध्यम से पत्नी के खाते में भेजने वाला था कि इसी बीच रास्ते में किसी ने उस पर हमला कर दिया.


साथियों ने संतोष को सड़क किनारे पाया था और देखा कि उसका सिर फटा हुआ है. साथ ही सड़क किनारे खून फैला हुआ है. माना जा रहा है कि हमले में सिर फटने से उसकी जान चली गई और रुपये लूट लिए गए. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दिलामोर थाने की पुलिस का रवैया ठीक नहीं था. काफी देर बाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर गए. उसके बाद मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारण का खुलासा हो सकेगा.


खबर सुनकर मां और पत्नी कई बार बेहोश


इधर, घटना के बाद मधुबनी स्थित गांव में परिजनों में कोहराम मच गया है. मजदूर की मां और पत्नी इस खबर को सुनने के बाद कई बार बेहोश हो गई. संतोष यादव की एक दो साल की बच्ची है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: बधाई हो ‘लक्ष्मी’ आई है! अस्पताल में इस गूंज के बाद फूला नहीं समाया पिता, घर लाने के लिए देखें कैसे हुई तैयारी