आराः भोजपुर में उचक्कों का हौसला बढ़ता जा रहा है. पुलिस की उदासीनता की वजह से उचक्के हर रोज चलती ट्रेन में लोगों से बैग व मोबाइल छीन कर आराम से भाग जाते हैं. बुधवार शाम ऐसे उचक्कों के कारण एक युवक की जान चली गई. मामला दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बनाही स्टेशन का है जहां ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस पहुंची फिर इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी. इसके बाद बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. युवक यूपी के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के गहमर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मुन्ना सिंह है. वह बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इधर, युवक के साला पप्पू सिंह ने बताया कि वह बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना खरौनी गांव अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन से आ रहे थे. इसी बीच बनाही स्टेशन पर ट्रेन में चार उचक्के चढ़ गए.
अचानक खुल गई ट्रेन, चढ़ने के दौरान हो गया हादसा
युवक मुन्ना सिंह के पास गहनों से भरे बैग को उचक्के छीन कर भागने लगे तभी वह ट्रेन से उतरकर उचक्कों से हाथापाई कर अपना बैग छीन लिया. इसी बीच अचानक ट्रेन खुल गई और जब वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तो गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह गिर पड़ा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. युवक के साथ दो बच्चे आ रहे थे. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गौरतलब हो कि दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर चलती ट्रेन में छिनतई आम बात हो गई है. बीते 26 अप्रैल को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में मोबाइल छिनतई के दौरान ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर निवासी रेल कर्मचारी दीपक कुमार जख्मी हो गया था. उसे घायलावस्था में स्पेशल ट्रेन रोक कर दानापुर भेजा गया था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में ‘स्कूटी वाली मैडम’ का हाई वोल्टेज, कहा- जो मेरा चालान काटेगा, मैं उसकी...
बिहारः कोरोना के कहर में दिखी लापरवाही, बिना सूचना के गायब थे 17 डॉक्टर; सबको देना होगा जवाब