Upendra Kushwaha: BJP ने रुठों को मनाने की कवायद शुरू की, संजय जयसवाल से मुलाकात के बाद क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?
Lok Sabha Election 2024: बिहार की सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मंथन जारी है. वहीं, इस बीच शुक्रवार को संजय जयसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की.
पटना: एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे के चर्चा के बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आवास पर शुक्रवार को पहुंचे. करीब 20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. कहा जा रहा है कि रूठे उपेंद्र कुशवाहा को मानने में बीजेपी (BJP) जुटी हुई है. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग एनडीए के हिस्सा हैं. हम लोग एक साथ हैं. एक साथ चुनाव लड़ना है. सीट बंटवारा में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. समय पर सब बता दिया जाएगा. किसी को एनडीए में आने से कोई दिक्कत नहीं है. सब ठीक है समय पर सब जानकारी दे दी जाएगी.
समय आने पर सबकुछ बता दिया जाएगा- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग एक साथ हैं एक साथ चुनाव लड़ना है तो इसमें मुलाकात स्वाभाविक है. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. सीट बंटवारा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक है. समय आने पर सबकुछ बता दिया जाएगा. इस फाइनल होगा फिर हम कुछ बता पाएंगे. अभी तीन सीट, पांच सीट का कोई मतलब नहीं है. एनडीए के सभी उम्मीदवार को जिताना है. सब जगह तैयारी है.
चिराग की नाराजगी पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, चिराग पासवान की नाराजगी के सवाल पर आरएलम प्रमुख ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए के सम्मानित नेता हैं और सब लोग मिलकर 40 इस बार 'एनडीए' की झोली में डालेंगे. सब लोग साथ हैं, जो चीज तय होगी तभी हम बताएंगे. आगे संजय जयसवाल से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के मौके पर मुलाकात हुई है. एनडीए में शामिल होने के वक्त संजय जयसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे. तो स्वाभाविक रूप से उस समय से जो भी बातचीत का सिलसिला हुआ है उसमें संजय जयसवाल रहे हैं.