(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उपेंद्र कुशवाहा और वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन, तेज हुई सियासत
जेडीयू में विलय के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा कहा कि हमारा संबंध दादा (वशिष्ठ नारायण सिंह) से काफी पुराना है और जहां तक बात नीतीश जी की है तो हम अलग कब थे कि साथ होने की बात कह रहे हैं.
पटना: देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. 1 मार्च से शुरू टीकाकरण के दूसरे चरण में वृद्धों को बिहार में मुफ्त टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और आरएलएसपी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने वैक्सीन पटना के आईजीआईएमएस में वैक्सीन की पहली डोज ली.
दोनों नेताओं के एक साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने के बाद सूबे के सियासी पारा बढ़ गया है. सूत्रों की मानें तो टीका लेने के बाद खुद सीएम नीतीश दोनों को फ़ोन कर बधाई भी दी है. वैक्सीनेशन के बाद कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान जेडीयू में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा सम्बंध दादा (वशिष्ठ नारायण सिंह) से काफी पुराना है और जहां तक बात नीतीश जी की है तो हम अलग कब थे कि साथ होने की बात कह रहे हैं.
वहीं, जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह से जेडीयू और आरएलएसपी के विलय के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुशवाह जी हमारे पुराने साथी रहे हैं और बहुत जल्द हमारे साथ भी बहुत जल्द आ जाएंगे. उन्होंने ने तो यहां तक कह दिया कि ये मानिए कि कुशवाहा जी आज से ही हमारे साथ आ गए हैं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात 2 दिन पहले सीएम नीतीश और वशिष्ठ नारायण से हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों जब नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, तब भी वशिष्ठ नारायण सिंह उनके साथ थे. सूत्रों की मानें तो कुशवाहा को जेडीयू में लाने और उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय कराने को लेकर बशिष्ठ नारायण सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं.