पटना: लंबे समय से चल रहे कयासों पर रविवार को आखिरकार विराम लग गया है. आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने आधिकारिक तौर पर आरएलएसपी के जेडीयू में विलय की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और हमारी विचारधारा एक समान है और एक विचारधारा वाले लोगों का साथ रहना जरूरी है. अब हम साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किया गया विमर्श
बता दें कि रविवार को पार्टी की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो दिनों की बैठक हुई और उसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श किया गया. बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि देश और राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जो समान विचारधारा के लोग हैं, उन्हें एक मंच पर इकट्ठा होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरएलएसपी ने निर्णय लिया कि हमारा जो संघर्ष है, अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मजबूती देने की, वो हम जेडीयू के साथ मिलकर करेंगे.
साथ देने वालों का हृदय से धन्यवाद
कुशवाहा ने कहा कि यहां से निकलकर हम उनके (जेडीयू) साथ बैठेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे. बिहार के लोग जिन्होंने अब तक साथ दिया, हमारे साथ सफर तय किया, मैं उन सबका हृदय से धन्यवाद करता हूं. हर उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए मैं उनका आभारी हूं. उन सबसे आग्रह है कि आगे की सफर में भी हमारा साथ दें.
हमने जनादेश का किया सम्मान
आरएलएसपी के जेडीयू में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के हुक्म पर हमने ये फैसला लिया. उनका हुक्म था कि आगे साथ मिलकर चलिए और हमने जनादेश का सम्मान किया. कुशवाहा ने कहा कि मैं कोई पहला नहीं जिसने राजनीति में ये कदम उठाया, हमारे पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर ने भी जनता का सम्मान के लिए ऐसा फैसला किया था. मैंने भी वही किया.
बिहार सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे. अब वो जो जिम्मेदारी देंगे मैं निभाउंगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: विधानसभा में भिड़े सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता, जमकर की हाथापाई और गाली गलौज, जानें- क्यूं?
कयासों का दौर खत्म, आज JDU में शामिल होंगे RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, CM नीतीश रहेंगे मौजूद