नालंदा: राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) का तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आज समापन हो गया. समापन भाषण के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि अब हम किसी भी कीमत पर अपने पार्टी का विलय नहीं करेंगे, कितनी भी कठिनाई सामने आए, लेकिन आगे पार्टी को बनाकर रखेंगे. उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहा है, वह तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कर रहे थे. वहीं, मंच से उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. 


नीतीश कुमार पर साधा निशाना


आगे उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एक अणे मार्ग खुद पहुंचे. इसके लिए लड़ाई नहीं लड़ रहा है. उपेंद्र कुशवाहा एक अणे मार्ग कैसे पहुंचा जाए? उसके रास्ते का निर्माण कर रहा है. तमाम गरीब लोग मिलकर रास्ता बनाया, वहां मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए लेकिन जब आप मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए तो दूसरा उस रास्ता पर नहीं पहुंचे इसलिए उस रास्ते को तबाहा और बर्बाद कर देने का काम नीतीश कुमार ने किया.


कुछ दिन पहले जेडीयू छोड़ बनाई है नई पार्टी


बता दें कि 60 दिनों तक सियासी विद्रोह छेड़ने के बाद कद्दावर नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को अलविदा कह दिया था. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाया है. कुशवाहा पहले भी दो बार अपनी खुद की पार्टी बना चुके हैं. 1985 से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने 8वीं बार पलटी मारी है. वहीं, जेडीयू से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'