पटना: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. विभाग द्वारा बोरा बेचने को लेकर शिक्षकों को दिए गए निर्देश की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस निर्देश के बाद विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इसको लेकर आरएलजेडी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों से सरकार पढ़ाई का काम छोड़कर सभी काम कराती है, लेकिन अब तो हद हो गई है बोरा बेचने का भी काम सौंप दिया गया है. नीतीश कुमार खुद तो डूब चुके हैं और अब बिहार के बच्चों के भविष्य को भी डूबाना चाहते हैं.


'बच्चों का भविष्य चौपट करने का पूरा इंतजाम कर चुके हैं'


उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बड़े भाई नीतीश कुमार, शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा सारे अन्य काम करवाए जा रहे हैं, कभी वोटर लिस्ट का काम तो कभी जातीय गणना और अब तो हद ही हो गई है, शिक्षकों को बोरियां बेचने का काम सौंपा गया है. कुल मिलाकर बिहार के बच्चों का भविष्य चौपट करने का पूरा इंतजाम कर चुके हैं. खुद तो डूब चुके हैं आप अब बिहार के बच्चों का भविष्य भी डुबाकर कर ही दम लेंगे क्या?'



ये है मामला


बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा बोरा को लेकर दिए गए निर्देश की अभी काफी चर्चा हो रही है. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को नया टास्क दिया है. सरकार स्कूल के हेडमास्टर को बोरा बेचने का आदेश जारी किया गया है. मिड डे मील के लिए आपूर्ति किए गए खाद्यान्न के खाली बोरे का पहले बेचने का रेट 10 रुपये लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से आदेश 14 अगस्त को जारी किया गया है. अब ऑर्डर का पता चला है जिसके बाद मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिलों को इस संबंध में पत्र लिखा है.


ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: चिराग का बड़ा बयान- सुई की नोक पर टिका है I.N.D.I.A गठबंधन, CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर कही ये बात