सुपौल: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शनिवार को सुपौल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस समय मैं नीतीश कुमार के साथ समझौता किया उस समय परिस्थिति कुछ और थी. बिहार की जनता ने लालटेन युग को बिहार से दूर रखने के लिए वोट किया था, उस मिशन को आगे बढ़ाना है, लेकिन नीतीश कुमार के आस पास चार-पांच सलाहकार रहते हैं वो जो नीतीश कुमार के दिमाग मे भर देते हैं वही घुसा रहता है.


सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं- उपेंद्र कुशवाहा 


आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने उत्तराधिकारी के रूप में अगर उपेंद्र कुशवाहा पसंद नही था तो अपने समाज से ही किसी को उत्तराधिकारी बना देते लेकिन उन्होंने लालटेन के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. अपने सर पर लालटेन लेकर जिंदाबाद करने लगे वो काम उपेंद्र कुशवाहा नहीं कर सकता है. अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमसे नाराज भी होंगे क्योंकि मैंने नीतीश कुमार से समझौता किया फिर तोड़ लिया, उस नाराजगी के लिए माफी मांगता हूं. अब नए समाज के निर्माण में हमारा साथ दीजिये अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.


'विपक्ष के पास काम नहीं और न ही कोई मुद्दा है'


सांसद भवन उद्घाटन विवाद पर कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास काम नहीं और न ही कोई मुद्दा है. कई राज्यों में विधानसभा भवन बना है. कहां किसी ने महामहिम को उद्धाटन के लिए बुलाया है. बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई उद्धाटन किया, उन्होंने तो किसी को नहीं बुलाया. यह कोई मुद्दा ही नहीं है. वहीं, बता दें कि सुपौल के गांधी मैदान में शनिवार को पार्टी के एक बड़े जनसभा को संबोधित करने उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागात किया. इस दौरान आईआरएस से सेवा निवृत हुए बैधनाथ मेहता ने आरएलजेडी की सदस्यता ग्रहण की.


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Updates: इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?