पटना: आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर दिए गए इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान के बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण जिस तरह की राजनीति पर नीतीश कुमार उतर गए हैं. अब उन्होंने झूठ का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है. यह बहुत दुखद है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस स्तर पर उतर जाएंगे, कोई अपेक्षा नहीं कर सकता था. वहीं, पीएम उम्मीदवार की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कोई अपने बेटा का नाम कलेक्टर सिंह रख ले तो वह कलेक्टर नहीं बनेगा. मोदी ही पीएम बनेंगे, कोई जितना छटपटा ले.


'नीतीश कुमार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है'


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. हर तरफ अराजकता का माहौल है. हत्या, रेप रोज की घटना हो गई है. जंगल राज टू की शुरुआत हो गई है. समस्या के निराकरण पर कोई ध्यान नहीं है. पूरे बिहार में कई दिनों से आशा कर्मी आंदोलन पर हैं, उनकी कई समस्या, मानवीय है. आंदोलन लगातार करने के बाद भी सरकार का ध्यान उन पर नहीं है, उनकी कुछ मांग केंद्र सरकार से है, लेकिन ज्यादा मांग राज्य सरकार से है. आशा कर्मी जितना काम करती हैं, उसके बदले में इज्जत और पैसा दोनों कम मिलता है. दैनिक मजदूर के बराबर पैसा मिलता है.


आशा कर्मी का उठाया मुद्दा


आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि आशा कर्मी कोविड के वक्त भी जान जोखिम में डाल कर सेवा की. कई की मृत्यु भी हो गई, लेकिन मुआवजे की राशि नहीं मिली. काम का भी पैसा नहीं मिला, उनकी जांब चौबीस घंटे होती है, उनको सुविधा भी नहीं मिलती है. हमारी मांग है कि पीएचसी में आशा कार्यकर्ता को अलग रूम बनवाया जाए. सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा. राज्य सरकार को डेमोक्रेसी की हत्या करने का अधिकार नहीं है.


आज जेडीयू आरजेडी के सामने नतमस्तक है- कुशवाहा


वहीं, आगे कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, ये मैंने ही पहले बोला था, लेकिन आज सब बदल गया है. आज जेडीयू आरजेडी के सामने नतमस्तक है. नीतीश कुमार ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लिया है. आधारहीन नेता पीएम की रेस में पहुंचे, यह संभव नहीं है. पहले नीतीश कुमार की बात लोग सुनते थे और अब नीतीश कुमार खुद ही देख लें. पूरे बिहार में सुखाड़ के हालात से धान की रोपनी कम हुई है. राज्य सरकार को पहले से ही अलर्ट रहना चाहिए था. बिजली की भी कटौती हो रही है. 


एनडीए में सीट बंटवारे पर बोले कुशवाहा


लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को मिलने वाली सीट पर बातचीत चल रही है. मीडिया में सार्वजनिक नहीं कर सकता हूं, जब तय होगा, फिर बता दिया जाएगा. वहीं, मणिपुर की घटना को उन्होंने बहुत दुखद बताया. इसे रोकने की जवाबदेही, राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है. समाज को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'शिक्षा विभाग में मंत्री तक की नहीं चलती है', सुशील मोदी ने CM नीतीश को केके पाठक को लेकर दी सलाह