Bihar Politics: CM नीतीश की विपक्षी मुहिम पर उपेंद्र कुशवाहा का कटाक्ष- वो सिर्फ मनोरंजन कर रहे हैं, दर्जन भर PM कैंडिडेट हैं
Upendra Kushwaha: जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, सोमवार को विपक्षी एकता को लेकर उन्होनें नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
सीतामढ़ी: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सोमवार को सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अब सिर्फ मनोरंजन कर रहे हैं. उनको भी इसका पूरा एहसास है कि राजनीति में उनके लिए कोई स्पेस नहीं बचा है. जिस पार्टी में नीतीश कुमार हैं, उस पार्टी का बेस ही खत्म हो गया है. पार्टी में कोई आधार नहीं रह गया है. देश भर के अलग-अलग राज्यों से पीएम पद के लिए दर्जन भर कैंडिडेट हैं.
'दिखावा के लिए सिर्फ नीतीश कुमार यहां-वहां जा रहे हैं'
सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिखावा के लिए सिर्फ नीतीश कुमार यहां-वहां जा रहे हैं. इससे होना कुछ नही है. वैसी स्थिति में नीतीश कुमार को प्रयास का कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार को भी यह बात मालूम है. कोई अर्थ नहीं है फिर भी लगे रहना है, तो लगे रहना है.
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने की मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार चर्चा में आ गए हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'थीम, विजन और मिशन क्लियर है तो...', नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान