जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बीते शुक्रवार (23 फरवरी) को निशाना साधा. कहा कि तेजस्वी यादव को जनता ने इसलिए चुना था कि वह जनता की आवाज को सदन में उठाएं, लेकिन वो यात्रा पर निकले हुए हैं. सब जगह जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को कोस रहे है जबकि दूसरा कोई होता तो नीतीश कुमार का पैर धोकर पीता.


उपेंद्र कुशवाहा जहानाबाद के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के (जहानाबाद संसदीय क्षेत्र) कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभा में आए कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए के खाते में जाएगी. जिस तरह से अति पिछड़ा समाज से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर तबके के लोगों के लिए कार्य किया है उन सभी तबके के लोग काफी खुश हैं.


'नीतीश के कोरामिन से जिंदा हुई आरजेडी'


आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के ही कोरामिन पर आरजेडी के लोग आज जिंदा हो गए हैं, नहीं तो आरजेडी का आज कहीं आता-पता नहीं रहता. 2015 में नीतीश कुमार ने आरजेडी को कोरामिन दिया था. आज नीतीश कुमार के कोरामिन के कारण ही आरजेडी के लोग उड़ रहे हैं.


उपेंद्र कुशवाहा इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. कहा कि जो आज सामाजिक न्याय के ढिंढोरा पीट रहे हैं उन्हीं से पूछिए कि कितने वर्षों तक केंद्र की सत्ता का आनंद उठाया था. उस समय उनको सामाजिक न्याय नजर नहीं आ रहा था? अब यात्रा पर निकलकर सामाजिक न्याय का ढिंढोरा पीट रहे हैं. देश की जनता सब कुछ समझ रही है और आने वाले दिनों में उनको सबक सिखाने का भी काम करेगी.


यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी के साथ दिखे शार्प शूटर को लेकर मचा सियासी बवाल, अब कैमरे पर मो. कैफ ने सब कुछ बताया