पटना: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) काफी समय से जेडीयू से नाराज चल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी अब जगजाहिर भी हो चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार कई आरोप लगा रहे हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं के नाम पर एक पत्र लिख कर ट्वीट किया है. उन्होंने कमजोर होती जेडीयू के लिए बैठक बुलाई है. साथ ही अपने मन की बात भी पत्र में लिखी है.


'मुख्यमंत्री द्वारा अनदेखी की जा रही है'


उपेंद्र कुशवाहा ने इस पत्र बहुत सारी बातों को जिक्र किया है. उन्होंने कमजोर होती जेडीयू, नीतीश कुमार की अनदेखी और आरजेडी से हुई 'डील' से संबंधित बातों को लिखा है. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज-रोज कमजोर होती जा रही है. विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही  मुख्यमंत्री को मैं इस बात को अवगत कराता रहा हूं. कई बैठकों में भी इससे संबंधित बात को रख चुका हूं. इसके साथ ही आज भी प्रयास जारी है लेकिन मेरी बातों को मुख्यमंत्री द्वारा अनदेखी की जा रही है.



उपेंद्र कुशवाहा ने की 'खास डील' की चर्चा


कुशवाहा लिखते हैं कि मेरी बातों को गलत तरीके से व्याख्या की जा रही है. इससे चिंता है कि अगर जेडीयू विखर गया तो करोडों लोगों का क्या होगा? आगे जेडीयू नेता लिखते हैं कि आरजेडी की ओर से 'खास डील' और जेडीयू का आरजेडी में विलय की चर्चा ने सभी जेडीयू नेता और कार्यकर्ताओं को झकझोर कर रख दिया है. आज आवश्यकता है इस मुद्दे पर मिलकर विमर्श करें. वहीं, आगे उन्होंने सिन्हा लाईब्रेरी में 19 और 20 फरवरी को बैठक के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया है.


नीतीश कुमार ने दिया जवाब


बता दें कि मकर सांक्रांति के बाद से उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में नाराज चल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही वो कई मंचों से जेडीयू की कमजोर होने की बात कह रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को आड़े हाथों लिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि जेडीयू कमजोर नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है जल्दी से चले जाएं. 


उपेंद्र कुशवाहा लगातार कर रहे हैं सवाल


इस बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी पलटवार किया था. उन्होंने ट्वीट लिख कर कहा था कि बिना हिस्सा लिए नहीं जाने वाला हूं. इसके बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू को लेकर आक्रामक हो गए हैं और लगातार जेडीयू को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं. इधर अब सीएम नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा को लेकर किए सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील