बक्सर: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सोमवार को बक्सर पहुंचे. वहां उन्होंने जेडीयू को नेताओं को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे जेडीयू के नेता पार्टी से उखाड़ कर फेंक देंगे. आरजेडी और जेडीयू दोनों पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन करना जेडीयू की सबसे बड़ी भूल थी जिसके कारण पार्टी कमजोर हो रही है. आरजेडी नेता लगातार जेडीयू से डील होने की बात कह रहे, लेकिन पार्टी कोई खुलासा नहीं कर रही है. आखिर क्यों? 


आरजेडी पर हमला


बक्सर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी और जेडीयू दोनों पर हमला बोला. आरजेडी के साथ जेडीयू की डील वाली बात छेड़ी और कहा कि बिहार की जनता को .ये बताना जरूरी है कि दोनों में क्या डील हुई थी? जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है. आरजेडी की वजह से हमारी पार्टी कमजोर हो रही है. आगे कुशवाहा से सवाल किया गया कि आपके सामने आगे कुंआ पीछे खाई वाली स्थिति है. जेडीयू के नेता आपको पार्टी से निकालने की धमकी भी दे रहे हैं. इन सभी बातों का जवाब पर कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी.


जेडीयू के अस्तित्व पर मंडराने लगेगा खतरा


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह कोई गाजर या मूली नहीं है जिसे जेडीयू के नेता उखाड़ कर फेंक देंगे. बिहार में बने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए बताया कि आरजेडी के साथ जेडीयू ने गठबंधन कर सबसे बड़ी भूल की है जिसका परिणाम है कि पार्टी लगातार हाशिए पर जा रही है. जल्द ही पार्टी की मजबूती को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पार्टी के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगेगा. बता दें कि सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा बक्सर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रमेश कुशवाहा के के परिवार से मुलाकात की. कुछ दिन पहले ही उनका निधन हुआ था.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर BJP बोली- RJD के जहन्नुम में 72 हूरों का मजा ले रहे न, अजय आलोक ने भी कसा तंज- तेरी बेवफाई का...