Upendra Kushwaha: बिहार में पिछले दिनों कई पुल गिर गए. इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई. इस मुद्दे पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, लालू यादव पर आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशावाहा ने शुक्रवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार के बारे में बात करने में शर्म आनी चाहिए. यह देखते हुए कि उनके समय में बिहार कितना परेशान था. जिसका अब भी उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनके परिवार के ऊपर भी आरोप है. कोर्ट ने भी उसको मान लिया है और सजा भी दे दी है. उसके बावजूद भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो सुनने वाले लोग हसेंगे.
दिल्ली जाने के सवाल पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?
एनडीए में सब ठीक है? और दिल्ली जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आना-जाना दिल्ली तो लगा रहता है. इसके कोई मायने नहीं है. कोई बात नहीं है. एनडीए में सब पार्टी अपने-अपने हिसाब से काम करती है और कुल मिला जुलाकर एनडीए अपना काम करता है. इसमें कहीं कोई और अलग से बात नहीं है.
पुल मामले पर गरमाई राजनीति
बता दें कि बिहार पिछले एक पखवाड़े में 12 पुल ढह गए. इससे पूरे देश में नीतीश सरकार की चर्चा होने लगी है. इसको लेकर कई आरोप-प्रत्यारोप भी लग रहे हैं. विपक्ष नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. इस पर सरकार मामले की जांच और पुलों की मरम्मत करने की बात कह रही है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. कई अधिकारियों पर गाज भी गिर चुकी है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर काफी आक्रामक हैं. वो पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए पूछ रहे हैं कि सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावों का क्या हुआ? ये घटनाएं बताती हैं कि राज्य सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: मुकेश अंबानी के यहां शादी में लालू परिवार के जाने पर आया BJP-JDU का रिएक्शन, जानें क्या कहा