Upendra Kushwaha: 'इसमें भी कोई चालबाजी है', ललन सिंह और RJD के संबंधों पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
Upendra Kushwaha Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर आरएलजेडी प्रमुख पटना पहुंचे थे. पटना में उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.
पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद सुर्खियों में हैं. वहीं, कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh)पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, ललन सिंह ने आज कहा था कि सात जन्म में भी नीतीश कुमार बीजेपी की तरफ देखेंगे भी नहीं, इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब नीतीश कुमार की तरफ से कोई दूसरा व्यक्ति गारंटी करें तो हमें लगता है कि इसमें भी कोई चालबाजी है. सभी लोग जानते हैं कि ललन सिंह कागज पर सिर्फ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन व्यवहार में वह आरजेडी के नेता की तरह विहैब करते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी को क्या सूट करता है उस तरह से ललन सिंह बोल रहे हैं. नीतीश कुमार को सूट करें या ना करें, नीतीश कुमार अंदर से दुखी भी हो तो होते रहे. आरजेडी के आका कैसे खुश रहे, इस तरह का व्यवहार ललन सिंह अभी कर रहे हैं.
जेडीयू धीरे-धीरे समाप्त हो रही है- उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू पार्टी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि अब जेडीयू का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और समाप्त हो जाएगा. नीतीश कुमार ने जो डिसीजन लिया है वह डिसीजन जनता दल यूनाइटेड से जुड़ा हुआ कोई कार्यकर्ता हो, नेता हो या आम जनता हो किसी को पसंद नहीं है. आरजेडी के हाथों में बिहार फिर से चला जाए यह जो एलान नीतीश कुमार ने किया. इसे कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. जेडीयू धीरे-धीरे इसलिए समाप्त हो रही है.
अमित शाह से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर आरएलजेडी प्रमुख पटना पहुंचे थे. अमित शाह से क्या बातें हुई? इस पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. हम लोग सभी एनडीए गठबंधन मिलकर कैसे 40 में 40 सीटों पर विजय हासिल करें, इस पर चर्चा हुई है. हम लोग को आगे क्या करना है. एनडीए के सभी प्रत्याशी जीत कर आए, कैसे एनडीए मजबूत हो. इन बातों पर चर्चा हुई है. किसको कितनी सीट मिलेगी? इस पर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो अभी चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार का एनडीए आने का तो इस पर कोई बातें नहीं हुई है. यह बात सही है कि जब बिहार के लिए राजनीतिक बातें होगी तो नीतीश कुमार पर चर्चा तो होना स्वाभाविक है. नीतीश कुमार पर भी चर्चा हुई है, लेकिन आएंगे कि नहीं आएंगे, इन सब बातों पर कोई बातें नहीं हुई है.
एनडीए में नीतीश की वापसी पर कुशवाहा का बयान
नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ सकते हैं या नहीं? इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार पहले वाले नीतीश कुमार नहीं हैं. वह पहले वाले नीतीश कुमार रहते तो एनडीए में आते या नहीं आते लेकन जहां वह है वहां तो नहीं रहते. वहां उनकी दम घुटन की स्थिति बनी हुई है. जहां वह है वहां चौतरफा हमला उनके गठबंधन के पार्टी प्रतिदिन कर रहे हैं. वह पूरी तरह असहज हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तरह होते तो इस स्थिति को नीतीश कुमार नहीं झेल पाते. कभी भी उन्होंने ऐसी स्थिति नहीं झेला है. जब भी ऐसी स्थिति आई है तो वहां से छुटकारा पाने का उपाय उन्होंने किया है. चूंकि नीतीश कुमार अब पहले वाले नहीं हैं इसलिए इस स्थिति को भी बर्दाश्त कर रहे हैं. यह तो उनके ऊपर है और हम यह नहीं कह सकते हैं कि वह आएंगे या जाएंगे, लेकिन वो दम घुटन की स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: मनोज झा के 'ठाकुरों' वाले बयान पर क्या है चिराग पासवान का रिएक्शन, चाचा से सुलह पर दिए ये संकेत