Ramcharitmanas मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा का हमला, कहा- शीर्ष आरजेडी नेता केंद्र से चाहते मदद, BJP को पहुंचा रहे फायदा
Upendra Kushwaha Attacks RJD: शनिवार को जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री के बयान पर बड़ी बात कही है. आरजेडी को लेकर कई सारी आशंका जताई है.
पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फिर आरजेडी पर बीजेपी के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाया है. शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस (Ramcharitmanas)वाले बयान को लेकर आरजेडी और जेडीयू में घमासान है. जेडीयू लगातार चंद्रशेखर सिंह पर हमलावर है. शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने विधायक सुधाकर सिंह को लेकर खुद कहा था कि बीजेपी के एजेंडा पर काम कर रहे.
कुशवाहा ने कहा कि अब शिक्षा मंत्री के बयान पर भी आरजेडी कोई कार्रवाई नहीं कर रही. हमारे नेता नीतीश कुमार को लगातार आरजेडी के लोग गाली दे रहे और पार्टी को पता भी है. फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही. इससे ये तो साफ है कि आरजेडी को कई सारे मामले पर केंद्र से मदद चाहिए. इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं. वो बीजेपी के एजेडों पर कार्य कर रहे हैं.
रामचरितमानस वाले बयान से बीजेपी को सीधा फायदा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान से बीजेपी को सीधा फायदा होगा. उन्होंने रामरचितमानस विषय पर बात की है वो बीजेपी का एजेंडा है. बीजेपी के एजेंडों पर बोलना मतलब पिच पर खेलना है. यदि हम वहां खेलते हैं तो फायदे किसे होगा. जाहिर सी बात है बीजेपी को होगा.आरजेडी ने कहा है कि रामचरितमानस वाले मुद्दे पर वो शिक्षा मंत्री के साथ है. इसका साफ मतलब है कि पार्टी उन पर कार्रवाई नहीं करना चाहती. उनके साथ खड़ी है तो इसका क्या मतलब है. इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद कहा था कि सुधाकर सिंह का बयान बीजेपी की पॉलिसी के अनुकूल है. राष्ट्रीय जनता दल का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि केंद्र से उनको मदद मिले.
केंद्र से कई मामलों में मदद चाहते हैं आरजेडी के शिर्ष नेता!
आगे कहा कि जब आरजेडी को सब पता है तो उनको कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पार्टी कोई एक्शन नहीं ले रही है. ये मामला सुधाकर सिंह या शिक्षा मंत्री का नहीं है. ये अब आरजेडी के शिर्ष नेताओं का मामला है. आरजेडी को लेकर जो आशंका है कि वो केंद्र की मदद चाहती है. इसलिए इन मामलों पर वो कार्रवाई नहीं कर रही है. इस तरह की आशंकाओं को निराधार करना जरूरी है. पार्टी को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं करती है तो इससे ये सिद्ध होता है कि आरजेडी के शिर्ष नेता केंद्र से मदद की इच्छा रखते हैं. उनके एजेंडों पर बुलवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मंच पर फिसली तेज प्रताप की जुबान, CM नीतीश कुमार को ये क्या बोल गए मंत्री