पटना: बिहार जेडीयू में घमासान के बीच उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आड़े हाथों लिया है. जेडीयू के बागी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी अगर मुख्यमंत्री बने तो पिता की तरह ही बिहार को तबाह कर देंगे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए रास्ता बना रहे हैं, इस बात से मुझे कड़ी आपत्ति है. उनका कहना है कि यादव के चलते हमारा कोर वोटर्स हमसे दूर हो रहो हैं. यह बात हाल ही में हुए कुढ़नी उपचुनाव में साबित हुई है.


द हिंदू अखबार से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में शामिल होने के बजाय मौत को स्वीकार करेंगे. साथ ही आने वाले समय में बिहार की राजनीतिक भविष्य का भी जिक्र किया. कहा कि यहां लोग प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं तो मैं मुख्यमंत्री बनने की क्यों नहीं रख सकता?


'मैं नीतीश कुमार से नाराज नहीं'


कुशवाहा से नीतीश कुमार से खफा होने को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से नाराज नहीं हूं. मेरी नाराजगी तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री का रास्ता साफ़ किए जाने पर है. उनका कहना है कि मैंने पार्टी के लिए हमेशा आवाज उठाई है और आगे भी उठता रहूंगा. एक सवाल पर कि आप हमेशा नीतीश कुमार का दाहिना हाथ बनना चाहते थे, लेकिन तेजस्वी ने आपका यह पद हथिया लिया. उसपर उन्होंने कहा कि हमलोगों ने आरजेडी के कुशासन और आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इतनी संघर्ष के बाद नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि मैं तस्वीर में कहीं नहीं हूं तो ये बिहार के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े लोगों के भविष्य के लिए सोचने वाली बात है.


तेजस्वी सीएम बने तो जंगलराज वापस 


बिहार में तेजस्वी यादव के सत्ता में होने पर दिक्कत को लेकर सवाल किया गया जिसमें कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो फिर जंगलराज वापस आएगा. उनका कहना है कि मुझे महत्वाकांक्षी नेता कहा जा रहा यह वास्तविकता नहीं है. राजनीति में लोग संघर्ष करते हैं और उनमें सत्ता हासिल करने की आकांक्षा भी होती है. मैंने सत्ता में रहने के बजाय सड़क पर रहना चुना. आज भी मैं अपने लिए नहीं पार्टी के लिए संघर्ष कर रहा हूं. उनसे बिहार के मुख्यमंत्री बनने की चाहत को लेकर सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता है तो मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं? उनका कहना है कि मैं बीजेपी में शामिल होने के बजाय मौत स्वीकार करूंगा.


यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh फिर नीतीश पर बरसे, कहा- CM भ्रष्टाचारियों-गुडों के लिए सरकार चलाते, इनको प्रतिबंधित करना चाहिए