Bihar Politics: बिहार में 'खेल' की तैयारी? लालू-नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप, मकर संक्रांति का भोज कैंसिल
Sharad Yadav Death: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया. कहा कि देश भर में उनके कारण लोग बड़े-बड़े पदों पर गए.
![Bihar Politics: बिहार में 'खेल' की तैयारी? लालू-नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप, मकर संक्रांति का भोज कैंसिल Upendra Kushwaha big allegation on Lalu Yadav and Nitish Kumar on Sharad Yadav Death ann Bihar Politics: बिहार में 'खेल' की तैयारी? लालू-नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप, मकर संक्रांति का भोज कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/c0fc22c8d087428b4332d84505ae5f4c1658316594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से देश में शोक की लहर है. तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) ने भी दुख जताया है. कुशवाहा ने बिना नाम लिए लालू यादव (Lalu Yadav) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भी आरोप लगाया है.
शुक्रवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शरद यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भगवान न करे कि इस तरह किसी का अंत हो. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को संघर्ष के दौरान उन्होंने बनाया, देश भर में उनके कारण लोग बड़े-बड़े पदों पर गए. अंत में आकर वैसे लोगों ने उनसे बात तक करना छोड़ दिया. हमेशा शरद यादव परेशान रहते थे. कोई उनका हाल जाने और खबर ले, लेकिन लोग यह भी नहीं करते थे.
शरद यादव का जाना बहुत बड़ी क्षति
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रात में शरद यादव के निधन की खबर मिली थी. मन दुखी है. हम उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं. उनके निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. बाद के दिनों में तो वो समाजिक न्याय के देश के स्तर पर शरद यादव केंद्र बन गए थे. आज उनके जाने के बाद वो सेंटर ही समाप्त हो गया है. जीवन भर उन्होंने वंचितों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए संघर्ष किया.
14 जनवरी को होने वाला भोज कैंसिल
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हाल के दिनों में जो उनकी मानसिक स्थिति बन गई थी वह बहुत ही दुखद स्थिति थी. भगवान न करे कि इस तरह का अंत किसी को दे. इसका कारण राजनीतिक रूप से है. बता दें कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा भोज देने वाले थे. शरद यादव के निधन की वजह से दही-चूड़ा के भोज को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Sharad Yadav Story: शरद यादव के सामने जब चुनाव में चित हो गए थे लालू, राबड़ी देवी थीं मुख्यमंत्री, जानें वो किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)