Upendra Kushwaha News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए और केंद्र में एनडीए की सरकार भी बन गई है. अब अगले साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पार्टियों की नजर है. बिहार में सरकार जिसकी भी बने लेकिन अभी से बड़े-बड़े दावे होने लगे हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार (26 जून) को कहा कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.


रोहतास के डेहरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से देश में एनडीए की सरकार बनी है और दिल्ली से देश का शासन चल रहा है, ठीक उसी प्रकार बिहार में भी अगले विधानसभा के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और इसी तरह पटना से प्रदेश में शासन चलेगा.


पेपर लीक पर बोले- 'जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई चल रही'


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को डेहरी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे थे. काराकाट से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद वह पहली बार काराकाट क्षेत्र में पहुंचे. आम लोगों से भी मिले. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पेपर लीक मामले पर भी बयान दिया. कहा कि जहां-जहां से पेपर लीक की बात सामने आ रही है, संबंधित राज्यों की सरकारें कार्रवाई कर रही हैं. इस मामले को न्यायालय भी देख रहा है. जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई चल रही है.


गौरतलब हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उनका खेल खराब कर दिया. ना खुद पवन सिंह जीते और ना ही कुशवाहा को जीतने दिया. ऐसे में महागठबंधन के प्रत्याशी राजा राम को फायदा हो गया. अब सियासी गलियारे में चर्चा है उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, एमएलसी सीट के बदले राज्यसभा में जाने का मौका दे सकती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. 


यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Row: 'यह दर्शाता है कि...', फिलिस्तीन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर क्या बोले ललन सिंह?