औरंगाबाद और काराकाट क्यों हार गए NDA के प्रत्याशी? यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा का खुलासा
Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने अरवल से अपनी यात्रा की शुरुआत की है. इससे पहले औरंगाबाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. पढ़िए क्या कहा.
Upendra Kushwaha News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले हैं. 25 सितंबर को अरवल के कुर्था स्थित शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत स्थल से यात्रा की शुरुआत की है. गुरुवार (26 सितंब) को औरंगाबाद पहुंचकर शहीद जगतपति की भूमि को नमन किया. इस मौके पर दानी बिगहा स्थित अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत की और 2024 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद एवं काराकाट सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों की हुई हार पर बड़ा खुलासा किया.
'जीत की खुशफहमी में न रहे विपक्ष': कुशवाहा
राज्य सभा सांसद ने कहा कि औरंगाबाद और काराकाट में कोई कुशवाहा कार्ड नहीं चला है. यहां के उम्मीदवार अपने वोट की बदौलत नहीं बल्कि एनडीए को एनडीए के द्वारा हराए जाने के कारण जीते हैं. विपक्ष जीत की खुशफहमी में न रहे. एनडीए इसी उद्देश्य को लेकर काम कर रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिलने वाली है. इस बार (2025 के चुनाव में) एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर बिहार में सरकार बनाएगी.
तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर भी कसा तंज
पत्रकारों से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर भी जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की आभार यात्रा राज्य की जनता के लिए नहीं बल्कि अपनी पारिवारिक विरासत को बचाने की यात्रा है. उनको जनता से नहीं जनता के वोट से मतलब है. 90 के दशक में जनता ने उन्हें सत्ता पर काबिज किया ताकि बिहार का खजाना भरे, लेकिन उन्होंने (आरजेडी) अपना खजाना भरना शुरू कर दिया. स्थिति ऐसी आ गई की राज्य की जनता ने धन के लालची लालू-राबड़ी की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनकी जीत तय मानी जा रही थी लेकिन भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय मैदान में उतरकर उनका खेल खराब कर दिया. हालांकि पवन सिंह भी नहीं जीते थे. ऐसे में इस सीट से विपक्ष को फायदा हो गया और राजा राम सिंह जीत गए थे. वहीं औरंगाबाद से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़े अभय कुशवाहा को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें- 'बिहार सरकार नहीं देगी मुफ्त बिजली', ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- '2025 तक...'