Bihar News: क्रॉस वोटिंग पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- दूसरे पार्टी के कितने MLA संपर्क में हैं यह बताना ठीक नहीं
बिहार में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे पार्टी के कितने विधायक संपर्क में है, यह सार्वजनिक करना ठीक नहीं है.
पटना: बिहार में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के दौरान क्रॉस वोटिंग (Cross Voting in Presidential Election) को लेकर तमाम अटकलों का दौर जारी है. राष्ट्रपति चुनाव में महागठबंधन के विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपद मुर्मू (Draupadi Murmu) को वोट दिया है, जैसे ही यह बात सामने आई, एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा गई. अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के एक बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि दूसरे पार्टी के कितने विधायक संपर्क में हैं, उनकी कितनी संख्या है? यह सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. सार्वजनिक कर देने से नुकसान हो जाता है. कुछ बातों के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि आरजेडी के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि "राष्ट्रीय जनता दल के उन सभी 8 विधायकों को बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यशवंत सिन्हा जी के आह्वान पर अपनी अंतरात्मा के कहने पर द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है." वहीं, अब बिहार एनडीए में शामिल जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान ने भी नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब तेजस्वी यादव की 'ताजपोशी' की तैयारी! जगदानंद सिंह ने कहा- नीतीश जी का RJD में स्वागत है...
क्रॉस वोटिंग पर आरजेडी का पक्ष
हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर आरजेडी का भी पक्ष आया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज से कहा था कि जो वोटिंग विपक्ष की ओर से होनी चाहिए थी और विपक्ष के वोट की जो गिनती हुई है उसमें कमी देखी गई है. अब इसमें किसने किस तरह से वोटिंग की है यह तो जानकारी ली जाएगी. पहचान तो हो ही जाती है. हम लोग इसको देखेंगे. जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि अब राष्ट्रपति राष्ट्र के 130 करोड़ जनता का प्रतीक होता है. वहां पक्ष और विपक्ष नहीं होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी तानाशाही की तरफ बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- RJD ने स्वीकार किया- राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग, BJP बोली- अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए धन्यवाद