पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी के सभाकक्ष में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत की थी. आज सोमवार को दूसरा दिन है. रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में बहुत कुछ नहीं कहा था लेकिन आज वह बड़ा एलान कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक में पार्टी से जो भी नेता पहुंचे थे उनसे वो बात करेंगे. राय-सलाह लेंगे इसके बाद मीडिया से बात करेंगे. सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक आदि के बाद उपेंद्र कुशवाहा दो बजे पटना के मौर्या होटल में प्रेस और मीडिया के साथियों को संबोधित करेंगे. 


इधर, दूसरी ओर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सियासी गलियारे में हलचल तेज है. हालांकि जब से कुशवाहा ने बगावती तेवर दिखाए हैं जेडीयू में घमासान मचा है. अब आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ तय होने की चर्चा है. देखने वाली बात होगी कि नीतीश का साथ रहता है या छूटता है. इसके पहले रविवार को हुई बैठक में जेडीयू के कई नेता कुशवाहा का साथ देते दिखे तो वहीं साफ यह बात भी सामने आई कि वो तेजस्वी यादव के आगे नेतृत्व से खुश नहीं हैं.


रविवार को बैठक में क्या हुआ था?


कुशवाहा ने दो दिवसीय बैठक का जब एलान किया था उसी समय पार्टी की ओर से नाराजगी सामने आई थी. यहां तक चेतावनी दी गई थी कि कार्रवाई हो सकती है. हालांकि बैठक हुई. रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बहुत कुछ नहीं कहा. हालांकि कार्यक्रम में आए नेताओं ने खूब बोला. रविवार को इस बैठक को लेकर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने स्वविवेक से पार्टी नहीं चला रहे हैं. नीतीश कुमार आज बेबस हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मंशा नहीं है. नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से भगाने की साजिश हो रही है और फिर सत्ता उनको सौंप दी जाए जिनके खिलाफ 1994 में बगावत शुरू हुई थी.


नई पार्टी बनाएंगे उपेंद्र कुशवाहा?


रविवार को पहले दिन बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शामिल नहीं हुए थे लेकिन चार प्रदेश उपाध्यक्ष जरूर आए थे. एमएलसी रामेश्वर महतो भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में कुल 54 लोगों ने अपनी बात रखी. सवाल है कि उपेंद्र कुशवाहा क्या नई पार्टी बनाएंगे? तो इसको लेकर चर्चा तेज है. कहा जा रहा है कि वह नई पार्टी बना सकते हैं. क्योंकि कुशवाहा ने यह साफ कह दिया है कई बार कि वे किसी भी हाल में बीजेपी में नहीं जाने वाले हैं. इसलिए यह बात उठ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा फिर से अपनी पार्टी बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पीएम प्रत्याशी के मुद्दे पर विजय सिन्हा ने नीतीश को घेरा, कहा- सीएम अब कांग्रेस के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं