Upendra Kushwaha: बिहार एनडीए (Bihar NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद ऐसी खबर आ रही थी कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नाराज चल रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें एक सीट दी गई जिससे वह खुश नहीं हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार (19 मार्च) को एक्स पर पोस्ट करते हुए तस्वीरें साफ कर दी हैं.


उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की."






किस शर्त पर बनी बात?


इस तस्वीर और सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट से उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि उनकी कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक एक लोकसभा सीट और एक विधान परिषद की सीट देने पर सहमति बनी है. इसी शर्त पर कुशवाहा माने हैं.


दरअसल एनडीए में जो सीट शेयरिंग हुई है उसमें उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट सीट दी गई है. बिहार में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा. काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में चुनाव होना है. सातवें चरण का चुनाव 01 जून 2024 को है.


बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबर काफी पहले ही आ चुकी थी. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आए थे. वह औरंगाबाद और बेगूसराय गए ते. इसमें ना तो उपेंद्र कुशवाहा दिखे थे और ना ही चिराग पासवान दिखे थे. इसको लेकर यह बात सामने आई थी कि कुशवाहा और चिराग दोनों नाराज हैं. इसके बाद जब कुशवाहा की पार्टी को एक सीट मिली तो खबर आई कि इससे वह नाराज हैं. अब खुद ही तस्वीर शेयर कर घोषणा कर दी है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति पारस को RJD से खुला ऑफर आया, जानिए क्या बोली पार्टी