बिहार पॉलिटिक्स में कौन है गैंग्स ऑफ ठग? कुशवाहा के करीबी नेता का हमला, कहा- ललन सिंह ने ली है JDU को बर्बाद करने की सुपारी
Bihar Politics: जेडीयू में जमकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिनों की बैठक के बाद सोमवार को बड़ा फैसला लिया और जेडीयू से अलग हो गए.
पटना: बिहार जेडीयू में हाहाकार मच गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष बन गए हैं. इसके पहले ही उनके करीबी नेता ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के रोल्स एक्सचेंज कर दिए थे. माधव आनंद ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था कि बिहार की राजनीति में अब ऐसा प्रतीत हो रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं रहे. तेजस्वी यादव ये रोल निभा रहे हैं. ऐसा लग रहा कि तेजस्वी सीएम और नीतीश डेप्युटी सीएम बन गए हैं. कहा कि नीतीश कुमार को गैंग्स ऑफ ठग आराम से ठग रहे हैं जिसमें ललन सिंह (Lalan Singh) भी उनका साथ दे रहे.
'बेबस और लाचार हैं नीतीश कुमार'
माधव ने कहा कि जैसा देख रहे हैं कि नीतीश हर जगह तेजस्वी को आगे कर देते हैं. कहते हैं कि इनको पूछिए, अब ये ही नेतृत्व करेंगे तो इससे साफ जाहिर हो रहा कि नीतीश गैंग्स ऑफ ठग के बीच बुरी तरह से फंस रहे हैं. वह बेबस हैं, लचर नजर आ रहे है. गैंग्स ऑफ ठग में ललन सिंह भी शामिल हैं. मैं पूछता हूं कि उन्होंने पार्टी में कितने सदस्य़ों को बनाए हैं. आरजेडी के साथ जो डील हुई है, बातें सामने आ रही कि जेडीयू आरजेडी के साथ विलय कर लेगी. नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. जो काम मुख्यमंत्री का होता है उस पर नीतीश कहते हैं कि तेजस्वी तय करेंगे.
ललन सिंह ने ली है जेडीयू को बर्बाद करने की सुपारी
आगे कहा कि जनता के बीच कंफ्यूजन है. हमलोग तो ये ही चाहते कि पार्टी मजबूत हो और एक रहे. आज नीतीश कुमार बेबस हैं और उनके बेबस होने का कारण ये है कि कुछ जो उनके कैबिनेट के लोग हैं जिनको मैं अपने शब्दों में गैंग्स ऑफ ठग कहते हैं. इसमें ललन सिंह भी शामिल हैं, ये लोग मिलकर मुख्यमंत्री को ठगने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह उन लोगों में से हैं हो नीतीश के ईर्द गिर्द रहते हैं. ये उन लोगों में से हैं जिन्होंने सुपारी दे रखी है कि जेडीयू को बर्बाद कर देना है. इतना कमजोर करना है कि आरजेडी में विलय कर ले. ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन को अनुभव की कमी है. उन्होंने नीतीश कुमार की डिसीजन मेकिंग को बर्बाद करने का काम किया है. वो पार्टी नहीं संभाल पा रहे, केवल नीतीश कुमार को भ्रमित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: ‘यादव हैं तो क्या... जंगलराज तो आ ही गया’, फतुहा में हिंसा के बाद लोगों में उबाल, सरकार और प्रशासन की खोली पोल