पटनाः बिहार में एनडीए गठबंधन में टूट हो चुकी है. तमाम अटकलों पर संशय बना हुआ था लेकिन मंगलवार की शाम सब कुछ साफ हो गया. खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने यह कहा है कि बीजेपी 2013 से ही धोखा दे रही है. 2020 से बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने सीधा कहा कि अब हमारा बीजेपी (BJP) से गठबंधन नहीं रहेगा. इस बीच जेडीयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बधाई भी दे दी है.


जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ट्वीट कर लगभग सब साफ भी कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा- "नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है." 






यह भी पढ़ें- abp न्यूज एक्सक्लूसिव: ललन सिंह ने कहा - बीजेपी से गठबंधन खत्म, आज ही होगा इस्तीफा और सरकार बनाने का दावा पेश


इसके पहले अगस्त क्रांति को लेकर किया था ट्वीट


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर अगस्त क्रांति दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा- "आज क्रांति दिवस है. समस्त देशवासियों को बधाई. आइए क्रांति दिवस से प्रेरणा ग्रहण करें, कुछ नया करने की, नई शुरुआत की. बिहारवासियों, देश को नई दिशा देने की. आदरणीय नीतीश कुमार जी (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में कदम दर कदम बढ़ाने की."


आरसीपी सिंह के बयान पर बोला हमला


इससे पहले आरसीपी सिंह के उस बयान, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि नीतीश कुमार सात जन्‍मों तक पीएम नहीं बन सकते इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन्‍होंने ऐसा बयान दिया है यह उनके मानसिक दिवालियापन और नेतृत्‍व के प्रति कृतघ्‍न मानसिकता का परिचायक है. आज भले एनडीए के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं लेकिन देशभर में व्‍यक्तित्‍व के रूप में आकलन किया जाए तो नीतीश कुमार पीएम बनने की हर योग्‍यता रखते हैं. जिस व्‍यक्ति में इतनी योग्‍यता हो, उनके बारे में इस तरह का बयान देना आपत्तिजनक है.


यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश-तेजस्वी की अगुवाई में अगली सरकार बनना तय! लालू यादव की बेटी ने किया ये ट्वीट