पटना: जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर काफी समय से खींचतान जारी है. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू (JDU) में 'एकला चलो' के सिद्धांत अपनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ललन सिंह (Lalan Singh) भी उपेंद्र कुशवाहा से समझौता करने को तैयार नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी जेडीयू को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Upesh Kushwaha) ने कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है. बैठक में कोई भाग नहीं लेगा. इस पर पार्टी की नजर रहेगी. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की बैठक के दिन स्पष्ट हो जाएगा कि इस बैठक में कौन-कौन भाग ले रहा है और इस पर जेडीयू क्या एक्शन लेती है? इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की आगे की रणनीति क्या होगी? अगर जेडीयू से कोई नहीं पहुंचता है तो उपेंद्र कुशवाहा आगे क्या फैसला लेते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा चले भी जाएं तो जाने दीजिए- सीएम
नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की बैठक को लेकर सोमवार को कहा कि वो जो भी बोलें. उनकी जो इच्छा है वो बोलते रहें. हमने सभी को कह दिया है कि उन पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. पहले कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन हम इधर (आरजेडी) के साथ आ गए तो परेशानी हो गई है. वो चले भी जाएं तो जाने दीजिए. उनके जाने से पार्टी को कुछ होने वाला है क्या? हम उनको कितना आगे बढ़ाए. एमएलए बना दिए, पार्टी का लीडर बनाए. वो दो बार भागे फिर तीसरी बार आ गए तो हम क्या बोले.
कुशवाहा अभी सिर्फ एमएलसी हैं- ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एबीपी को बताया कि उपेंद्र कुशवाहा अभी सिर्फ एमएलसी हैं. इस वक्त जेडीयू का संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद नई राष्ट्रीय पदाधिकारी की सूची जारी नहीं हुई है इसलिए कोई अभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं. नई सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श कर जारी होगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी को बुलाई बैठक
उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं के नाम पर एक पत्र लिख कर ट्वीट किया है. उन्होंने कमजोर होती जेडीयू के लिए बैठक बुलाई है. साथ ही अपने मन की बात भी पत्र में लिखी है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस पत्र मे बहुत सारी बातों को जिक्र किया है. उन्होंने कमजोर होती जेडीयू, नीतीश कुमार की अनदेखी और आरजेडी से हुई 'डील' से संबंधित बातों को लिखा है. इस मुद्दे पर विमर्श के लिए उन्होंने सिन्हा लाईब्रेरी में 19 और 20 फरवरी को बैठक के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में कोई नहीं जाएगा- जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
उपेंद्र कुशवाहा की बैठक जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि जेडीयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी पार्टी है. उपेंद्र कुशवाहा ने जो बैठक बुलाई है उसमें हम में से कोई भी नहीं जाएगा. अगर गया तो देख लेंगे न कि आगे क्या होगा. हमारी तो सब पर नजर है.